'महानतम पारी में से एक', Nitish Reddy के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, तारीफों के बांधे पुल
Advertisement
trendingNow12578318

'महानतम पारी में से एक', Nitish Reddy के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, तारीफों के बांधे पुल

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी के मुरीद हो गए हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के इस युवा ऑलराउंडर ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया.

'महानतम पारी में से एक', Nitish Reddy के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, तारीफों के बांधे पुल

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी के मुरीद हो गए हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के इस युवा ऑलराउंडर ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. नीतिश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए मेलबर्न टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. 21 साल के नीतिश रेड्डी फिलहाल 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतिश रेड्डी ने इस दौरान 59.66 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 1 छक्का ठोक दिया. इस पारी के बाद टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी की हर जगह चर्चा हो रही है.

नीतिश रेड्डी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नीतिश रेड्डी के शतक के बाद बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने नीतिश रेड्डी की तारीफ करते हुए उनकी पारी को महानतम टेस्ट पारियों में से एक बताया है. सुनील गावस्कर ने 176 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाने वाले 21 साल के नीतिश रेड्डी की पारी की तारीफ करते हुए कहा,‘नीतिश रेड्डी का यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महानतम शतकों में से एक है.’

पंत को आड़े हाथों लिया

बता दें कि सुनील गावस्कर ने इसी मैच में ‘बेवकूफाना शॉट’ खेलने के लिए ऋषभ पंत को आड़े हाथों लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की सख्त जरूरत थी, लेकिन ऋषभ पंत ने स्कॉट बोलैंड को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन को कैच थमा दिया. सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा,‘बेवकूफाना , निहायत ही बेवकूफाना. वहां दो फील्डर खड़े हैं, लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला. पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया. यह तो अपना विकेट गंवाना है.’

गावस्कर ने खुलकर कही अपनी बात

सुनील गावस्कर ने कहा ,‘और वह भी तब जब टीम इन हालात में है. हालात को भी समझना चाहिए था. आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. यह बेवकूफाना शॉट था. आपने टीम को निराश किया है. उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए. उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.’ भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे जोखिमभरा शॉट बताया.

Trending news