Rajasthan Live News: जयपुर में ERCP को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- समाधान करने के बजाय विवादों को दिया बढ़ावा
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर दौरे पर है. इस दौरान वह पूर्वी राजस्थान को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पूर्वी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों को इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंच गए है. इस दौरान वह पूर्वी राजस्थान को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. पूर्वी राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिलों को इससे फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. 1 लाख करोड़ के इस प्रोजेक्ट से राजस्थान को कृषि ,उद्योग के पानी और पेयजल मिलेगी.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan News: पीएम मोदी का सम्बोधन सम्पन्न
सम्बोधन में पीएम ने जताया नारी-शक्ति का विशेष आभार. कहा - आज का यह आयोजन और दिन आप लोगों के कारण ही है. पीएम ने महिलाओं का जताया आभार. पीएम मोदी मंच से उतर जनता के बीच पहुचें.Rajasthan News: ईआरसीपी के मंच से किसानों को पीएम मोदी का संदेश
पीएम ने कहा - कांग्रेस के लोग किसानों के लिए बातें बड़ी-बड़ी करते हैं. लेकिन ना खुद कुछ करते हैं, ना ही दूसरों को कुछ करने देते हैं. पीएम बोले - भाजपा की नीति विवाद की नहीं, बल्कि संवाद है. हम विरोध में नहीं, बल्कि सहयोग में विश्वास करते हैं. हम व्यवधान में नहीं, समाधान में यकीन करते हैं - पीएम मोदी. हमारी सरकार ने ईआरसीपी को स्वीकृत भी किया और विस्तार भी - मोदीRajasthan News: पीएम के भाषण में भैरोसिंह, वसुंधरा और भजनलाल !
मोदी ने राजस्थान के विकास में तीनों का बताया योगदान. कहा - पहले भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान को विकास की तरफ़ बढ़ाया. उसके बाद वसुंधरा राजे ने विकास को गति दी. अब भजनलाल सरकार इसे आगे बढ़ा रही है. भजनलाल सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छवि और छाप दिखती है.Rajasthan News: PM मोदी ने आगे कहा कि पानी का महत्व राजस्थान से ज्यादा कौन समझ सकता है. यहां कई क्षेत्रों में इतना भयंकर सूखा पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के समन्दर में जा रहा है. इसी के चलते अटल जी की सरकार ने नदियों को जोड़ने का विज़न रखा. मकसद यही था कि जिन नदियों में ज़रूरत से ज्यादा पानी है. जो पानी समन्दर में बह रहा है. उस अतिरिक्त पानी को सूखा-ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस योजना को मजबूती दी. लेकिन कांग्रेस कभी भी आपके जीवन से मुश्किलों को कम नहीं होने देना चाहती. हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था. कांग्रेस समाधान की बजाय जल-विवाद को ही बढ़ावा दिया है. राजस्थान ने तो इस कु-नीति के कारण बहुत कुछ भुगता है. यहां की माताओं-बहनों और किसानों ने भुगता है.
Rajasthan News: PM मोदी ने आगे कहा कि भजनलाल जी की सरकार सुशासन की परम्परा को और समृद्ध करने में जुटी है. बीते एक साल के कार्यकाल में इसी की छवि और छाप दिखती है. पिछले एक साल में क्या-क्या काम हुए हैं? इस बारे में यहां विस्तार से बताया गया. विशेष रूप से गरीब परिवारों, घूमन्तु परिवारों के लिए अनेक फ़ैसले लिए गए. यहां के नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया था. पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन गई थी. भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
Rajasthan News: PM मोदी का संबोधन- देश ने लोकसभा में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 साल में हिन्दुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है. 60 साल के बाद भारत की जनता ने केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाई है. लगातार तीसरी बार हमें देशवासियों की सेवा का अवसर और आशीर्वाद दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई. चुनाव नतीजों के हिसाब से देंखें तो वहां लगातार तीसरी बार बहुमत मिला.
Rajasthan News: जयपुर पीएम मोदी का संबोधन शुरू
पीएम बोले- मैं राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा की सरकार को 1 साल पूरा करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं जब खुली जीप में आ रहा था, जितने लोग पंडाल में इसे तीन गुना लोग बाहर है. बीते एक साल में राजस्थान में विकास करने के लिए भजनलाल जी और उनकी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. बडे-बडे निवेशक कुछ दिन पहले राजस्थान में जुटे थे.- Rajasthan Live News: 'प्रधान सेवक' ने मंच से किया विशाल जनसमूह का अभिवादनPKC- ERCP की सौगात, वाटिका के पास दादिया में विशाल जनसभा, 'प्रधान सेवक' ने मंच से किया विशाल जनसमूह का अभिवादन, राज्यपाल हरिभाउ किशनराव बागड़े मंच पर मौजूद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन लाल यादव उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सुरेश रावत झाबर सिंह खर्रा, किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर जवाहर सिंह बेढ़म, हीरालाल नागर, एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम मौजूद, दादिया में उमड़ा जनसैलाब, मोदी- मोदी के नारों से गूंजा पांडाल.
- Rajasthan Live News: दादिया में पीएम मोदी का जोरदार स्वागतजयपुर, दादिया में पीएम मोदी की जनसभा, पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, राजस्थान की पावन धरा पर हुआ पीएम का जोरदार स्वागत सीएम भजनलाल शर्मा ने किया, पीएम मोदी का मंच पर स्वागत, सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को भेंट की श्रीनाथ जी की तस्वीर, कुछ देर में पीएम मोदी देंगें मेगा सौगात.
- Rajasthan Live News: पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पहुंचा दादिया हेलीपैडपीएम मोदी का हेलीकॉप्टर पहुंचा दादिया हेलीपैड, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अन्य ने किया पीएम का स्वागत, पीएम मोदी कुछ देर में पंडाल में पहुंचेंगे.
- Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे दादिया सभा मंच परदादिया स्थित मंच पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, किरोड़ीलाल मीणा, झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद, सीएस सुंधांश पंत और एसीएस शिखर अग्रवाल भी हैं सीएम के साथ.
- Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर से दादिया के लिए रवानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर, वायुसेना के विशेष विमान से आए हैं जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान से उतरकर हेलीकॉप्टर में बैठे, अब जयपुर एयरपोर्ट से हो रहे दादिया के लिए रवाना.
- Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से जयपुर के लिए रवानाजयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना, भारतीय वायु सेवा के विशेष विमान से आ रहे हैं जयपुर, सुबह 11:05 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट.
- Rajasthan Live News: नसीराबाद से जयपुर पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्तकिशनगढ़, नसीराबाद से जयपुर पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, जयपुर रोड टोल प्लाजा पर खड़ी बस से टकराई बस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस, घायलों को उपचार के लिए लाया गया राजकीय अस्पताल, एक की हालत गंभीर होने पर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के लिए किया रैफर, राजोसी निवासी ग्राम सेवक गोविंद रैगर,लोहरवाड़ा प्रिंसिपल राकेश जीनगर,नसीराबाद निवासी लाधूसिंह रावत हुए घायल.
- Rajasthan Live News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे जयपुरजयपुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया स्वागत, फिलहाल एयरपोर्ट के VIP लाउंज में रुके हुए हैं मोहन यादव.
- Rajasthan Live News: जयपुर दौरे को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीटजयपुर दौरे को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट, पीएम ने कहा-'विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए विकसित राजस्थान भी जरूरी है, इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा, इसमें रेल-सड़क सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा.'
- Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को बताया विकसित भारत का शिल्पकारमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी को विकसत भारत का शिल्पकार है. जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. इस खास अवसर पर राज्य स्तरीय 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए 'विकसित भारत के शिल्पकार' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच रहे हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.
- Rajasthan Live News: भोपाल से राजकीय विमान से जयपुर पहुंचेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीजयपुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आ रहे जयपुर, भोपाल से राजकीय विमान से आ रहे हैं जयपुर, थोड़ी देर में पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट पर होगा मोहन यादव का स्वागत, एयरपोर्ट से सीधे होंगे दादिया के लिए रवाना, पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल.
- Rajasthan Live News: केंद्र-राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच आज होगा MOAजयपुर, केंद्र-राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच आज होगा MOA, तीनों सरकारों के बीच आज होगा मेमोरेंडम ऑफ अग्रीमेंट, संधोधित पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का MOA, इससे पहले दिल्ली में तीनों सरकारों के बीच हो चुका MOA, कालीसिंध नदी पर नवनेरा बैराज, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई 8 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (पैकेज 12), जामनगर-अमृतसर-कटरा इकोनॉमिक कॉरिडोर (पैकेज 8), 4 लेन जोधपुर-रिंग रोड के डांगियावास से जाजीवाल रोड सेक्शन भीलड़ी- जोधपुर-रतनगढ़, रेल मार्ग का विद्युतीकरण स्मार्ट एनर्जी ट्रांसमिशन, एसेट मैनेजमेंट सिस्टम फतेहगढ़-भड़ला, भड़ला-सीकर, सीकर-अलीगढ़ ट्रांसमिशन लाइन रिएक्टर्स का लोकार्पण.
Rajasthan Live News: टोंक में लाभार्थीयों के लिए पीएम की सभा में इंतज़ाम
टोंक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में जनसभा आज, टोंक में लाभार्थीयों के लिए इंतज़ाम, कोटा, बूँदी, सहित कई ज़िलों के लाभार्थियों के लिए टोंक में किए गए विशेष इंतज़ाम, ऊर्जा और ज़िला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने लिया तैयारियों का जायज़ा, टोंक में NH 52 पर पन्नाधाय कॉलेज में लाभार्थियों के लिए किए गए इंतज़ाम, मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे लाभार्थीयों के बीच, ज़िला प्रशासन की और से लाभार्थियों के लिए अलाव, चाय नाश्ते गर्म पानी सहित किए गए हैंकई तरह के इंतज़ाम, टोंक से जयपुर के लिए हो रहे रवाना.
Rajasthan Live News: पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में सभा
दौसा, पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में सभा, जिले से भाजपाई भी जा रहे सभा में, करीब 250 वाहन जा रहे जिले से दादिया, जिनमें करीब 9 हजार लोगों की जाने की संभावना, बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा,महवा से राजेंद्र मीणा,लालसोट से रामविलास मीणा,सिकराय से विक्रम बंशीवाल और दौसा से जगमोहन मीणा के नेतृत्व में जा रहे सभा में, हाईवे पर बनाई गई है चेक पोस्ट.
Rajasthan Live News: बाराणी गांव के निकट हुआ भीषण सडक हादसा
बाराणी गांव के निकट हुआ भीषण सडक हादसा, दो ट्रको की हुई भिडंत, हादसे के बाद दोनो ही ट्रको मे लगी आग, आग लगने से ट्रक मे फंसे चालक जिंदा जले, सूचना मिलते ही नागौर सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर.
Rajasthan Live News: 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
जयपुर, आज जयपुर में PKC-ERCP समेत 1 लाख करोड की सौगात देंगे, प्रोजेक्ट से राज्य को मिलेगा 4,000 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी, राज्य के 4.03 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलें लहरा सकेगी, गांवों में ईको टूरिज्म बढ़ेगा,21 जिलों के शहर कस्बों में पानी बढ़ेगा, दिल्ली-मुंबई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ औधोगिक क्षेत्रों को पानी मिलेगा, चंबल नदी की सहायक नदियों का पानी समुद्र में नहीं बहेगा, बनास,मोरेल,बाणगंगा,पार्वती,कालीसिंध,गंभीर नदियों का बेसिन डायवर्ट होगा, सूखाग्रस्त क्षेत्र में आमजन को पेयजल,सिंचाई,उघोगों के लिए पानी मिलेगा.
Rajasthan Live News: राजस्थान में 17 साल बाद सुलझी ERCP की गुत्थी
जयपुर, राजस्थान में 17 साल बाद सुलझी ERCP की गुत्थी, विवादों-राजनीति में फंसा ERCP का सपना पूरा होगा, 46,400 करोड़ की 24 योजनाओं की शिलान्यास करेंगे PM, PKC-ERCP से राज्य की 40 प्रतिशत आबादी तक पहुंचेगा पानी, राजस्थान के 21 जिलों तक पहुंचेगा पेयजल-सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने सुलझाया विवाद, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच सालों का विवाद सुलझाया, इसके बाद केंद्र,राजस्थान,मध्य प्रदेश सरकारों के बीच हुआ MOU.
Rajasthan Live News: PKC-ERCP की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
जयपुर, PKC-ERCP की आधारशिला रखेगे PM मोदी, दादिया गांव में आज होगा राज्य स्तरीय समरोह, राजस्थान को 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, PKC-ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण, नौनेरा बैराज का लोकार्पण और पहले चरण के तीन पैकेज का शिलान्यास, पहले चरण के 9416 करोड़ के तीन पैकेज का शिलान्यास करेंगे, प्रोजेक्ट के पहले पैकेज की लागत करीब 2395 करोड़ रुपए, दूसरे पैकेज की लागत करीब 2330 करोड़ रुपए, तीसरे पैकेज की लागत 4690 करोड़ रुपए, पहले पैकेज में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर, दूसरे पैकेज में नौनेरा पम्प हाउस से चंबल नदी तक नहरी तंत्र, तीसरे पैकेज में मेज नदी पर पम्प हाउस,ईसरदा तक नहरी तंत्र के निर्माण होगा.
Rajasthan Live News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल
जयपुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे जयपुर, आज सुबह 10 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, MP के राजकीय विमान से भोपाल से आएंगे जयपुर, PKC-ERCP के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल.
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज
जयपुर, धानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज, दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तमाम चीजों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी, SPG, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई फुल ड्रेस रिहर्सल, DGP यूआर साहू सहित पुलिस मुख्यालय के कई आला अधिकारी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद, सुबह 8 बजे से ही सभा स्थल और आसपास के क्षेत्र में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी, ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर्स.