Jaipur News: बावलिया बाबा के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2562243

Jaipur News: बावलिया बाबा के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भीड़

Jaipur News: बावलिया बाबा के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. अलवर,कानपुर,के कलाकारों ने भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी. वहीं UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया.

Jaipur News: बावलिया बाबा के जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन, भक्तों की उमड़ी भीड़
Jaipur News: नीमकाथाना के अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में बावलिया बाबा के 178 वे जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पहले मंत्री बाबा के मंदिर में पहुंचे जहां मंदिर में दर्शन कर देश प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की.
 

मन्दिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने UDH मंत्री को दुपट्टा ओढ़ाकर ओर तस्वीर भेंट कर अभिनन्दन किया तो वहीं मुख्य चौपड़ बाजार में बाबा का भव्य दरवार सजाया गया. जहां रात भर देहली, कानपुर ,अलवर के कलाकारों ने भव्य भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया.
 

शिव शक्ति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकरों ने बावलिया बाबा की जीवनी पर सजीव झांकियों का मंचन किया. इसके अलावा राधा कृष्ण, बाहुबली हनुमान और बावलिया बाबा की झांकी मुख्य आकर्षण की केंद्र रही. गौरतलब है कि अजीतगढ़ के अलावा बाबा की जन्मस्थली बुगाला तपोस्थली चिड़ावा में भी बाबा का जन्मदिन मनाया गया. बड़ी संख्या में महिला पुरुष भजनों में मौजूद रहे.

Trending news