रूस के परमाणु बमों के रक्षा प्रमुख की हत्‍या, मॉस्‍को में बनाया निशाना, पुतिन को बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow12562239

रूस के परमाणु बमों के रक्षा प्रमुख की हत्‍या, मॉस्‍को में बनाया निशाना, पुतिन को बड़ा झटका

Russian General Killed in Blast: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और रूसी सेना के टॉप जनरल इगोर किरिलोव की हत्‍या हो गई है. मॉस्‍को में एक ब्‍लास्‍ट के जरिए उन्‍हें निशाना बनाया गया. वे परमाणु बमों की रक्षा के प्रमुख थे.

रूस के परमाणु बमों के रक्षा प्रमुख की हत्‍या, मॉस्‍को में बनाया निशाना, पुतिन को बड़ा झटका

Russia Nuclear Protection Cheif: रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्‍या हो गई है. मॉस्‍को में मंगलवार सुबह एक आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक के पास लगे विस्फोटक उपकरण के जरिए उन्‍हें निशाना बनाया गया. किरिलोव की हत्‍या को राष्‍ट्रपति पुतिन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्‍योंकि वे उनके बेहद करीबी और विश्‍व‍सनीय टॉप जनरल थे.

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्‍यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्‍टर-नर्स, रुला देगी वजह

स्‍कूटर में रखा था विस्‍फोट

रूस की जांच समिति के अधिकारियों ने बताया कि किरिलोव के सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई. यह विस्फोट एक स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था. समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि रूसी जांच अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है.  

यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

पेत्रेंको ने एक बयान में कहा, ''जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और संचालन से जुड़ी सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस अपराध से जुड़ी सभी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बैग के मुरीद हुए पाकिस्‍तान पूर्व मंत्री, कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्‍मत नहीं

यूक्रेन ने सुनाई थी सजा

फरवरी 2022 में यूक्रेन में शुरू हुए रूस के सैन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप में यूक्रेन की अदालत ने किरिलोव की गैर मौजूदगी में उन्हें 16 दिसंबर को सजा सुनाई थी. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा, एसबीयू ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2022 से युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों, विशेष रूप से के-1 लड़ाकू ग्रेनेड के 4,800 से अधिक बार इस्तेमाल किए जाने को दर्ज किया है. रूसी जनरल की हत्या ऐसे समय में की गई है, जब रूसी सेना यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझी हुई है. ऐसे में रूसी जनरल की मौत को राष्ट्रपति पुतिन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news