Rajasthan Live News: अजमेर शरीफ दरगाह पर आज होगी रक्षा मंत्री राजस्थान सिंह की चादर पेश, राजस्थान के सपूत शहीद, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना

Rajasthan Live News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से आज अजमेर दरगाह पर चादर पेश की जाएगी. दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान चादर पेश करेंगे. इस अवसर पर राजनाथ सिंह का संदेश भी पढ़ा जाएगा.

Rajasthan Live News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से आज अजमेर दरगाह पर चादर पेश की जाएगी. दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रक्षामंत्री की चादर पेश करेंगे. वह रविवार दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना होकर 2 बजे अजमेर पहुंचेंगे. चादर पेश करने के बाद, बुलंद दरवाजे से राजनाथ सिंह का संदेश पढ़ा जाएगा.  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में भारतीय सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई 4 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पहुंची दरगाह 

    अजमेर से खबर ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना 813 वां उर्स, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पहुंची दरगाह, दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान द्वारा की गई चादर पेश, आस्थाना शरीफ पर अकीदत के फूल और मखमली चादर का नजराना किया गया पेश, देश मे अमन चैन और भाईचारे की मांगी गई दुवाएँ, बुलंद दरवाजे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पढ़ा गया सन्देश.

  • Rajasthan Live News: जमीनी विवाद में दो पक्ष हुए आमने-सामने

    बयाना (भरतपुर), जमीनी विवाद में दो पक्ष हुए आमने-सामने, एक पक्ष ने कर दी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग, फायरिंग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में फैली सनसनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत मैं मय जाब्ता पहुंचे मौके पर, माहौल तनावपूर्ण, दोनों के अगल-बगल के प्लॉट्स की पैमाईश को लेकर चल रहा है विवाद, बयाना हिंडौन रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने की घटना.

  • Rajasthan Live News: लोकेशन बूंदी संवाददाता राम फूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725 ramphool_mehra तालेड़ा में NH-52 पर सड़क हुआ हादसा . घने कोहरे के कारण हादसा हुआ. जहां मिनी बस ने कार को टक्कर मार दी हादसे में एक की हुई मौत जबकि पांच लोग हुए घायल . घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में कराया भर्ती घटनास्थल पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस

  • Rajasthan Live News: जयपुर कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का गहलोत और डोटासरा के बयान पलटवार बैरवा ने कहा - सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी रिव्यू के लिए बनाई है ताकि व्यवस्था में और सुधार किया जा सके जिन स्कूल में टीचर्स नहीं है संसाधन नहीं है वहां उपलब्ध हो सके जहां इन स्कूलों की आवश्यकता नहीं है वहां से इन्हें बंद कर अन्य स्थान पर शुरू किया जा सके.. कांग्रेस सरकार में जब इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए तो ध्यान नहीं रखा हिंदी मीडियम में पढ़ रहे बच्चों को किस तरह परेशानी आएगी केवल सुधार के लिए ही हमारी सरकार ने यह कमेटी बनाई है जो अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी और व्यवस्था में सुधार किया जाएगा..
  • Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते कम हुई दृश्यता. एयरपोर्ट पर फिलहाल 400 मीटर है रनवे दृश्यता. इंडिगो की एक फ्लाइट की नहीं हो पा रही लैंडिंग. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7406 की नहीं हो पा रही लैंडिंग. जोधपुर से जयपुर आई है यह फ्लाइट. विमान के पायलट की तकनीकी दक्षता पर निर्भर करती है लैंडिंग. पायलट अधिक तकनीकी सक्षम नहीं होने और विमान में समुचित ILS उपकरण नहीं होने पर लैंडिंग में होती है परेशानी. हालांकि जयपुर एयरपोर्ट पर 75 मीटर दृश्यता में भी लैंडिंग संभव.

  • Rajasthan Live News: जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आएंगे जोधपुर, जयपुर से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत, सुबह 11.35 मिनट पर पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट जोधपुर में ही आज रात्रि विश्राम करने का है कार्यक्रम कल सुबह 09.05 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान

  • Rajasthan Live News: ब्यावर -विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज  सुबह 11:30 बजे ब्यावर पहुंचेंगे  राजकीय अमृतकौर जिला चिकित्सालय हेतु आवंटित नवीन भूमि का करेंगे विधिवत पूजन, विधायक शंकर सिंह रावत, पूर्व सभापति नरेश कनोजिया, कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खडगावत, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, सीएमएचओ डॉ सजंय गहलोत कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद वासुदेव देवनानी के  पहली बार ब्यावर आने पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

  • Rajasthan Live News:  भरतपुर नेशनल हाइवे पर ब्लैक स्पॉट और हादसों को लेकर , एन एच आई ने लिखा भरतपुर जिला प्रशासन को पत्र, आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर , भरतपुर से महुआ के बीच रोड़ पर अतिक्रमणों की भरमार, 159 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण,कुछ सरकारी भवन भी अतिक्रमण कर बनाये गए,जिसके चलते होते हैं हादसे, भुसावर के छोंकरवाडा,बाछरेंन,नदबई के डेहरा मोड़,भरतपुर के सेवर-बांसी इलाके में अवैध अतिक्रमणों की भरमार, 6 जनवरी से 25 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हटेंगे अतिक्रमण,जिला प्रशासन से मांगा पुलिस जाब्ता व संसाधन।

  • Rajasthan Live News:  श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर धुँध के आगोश में श्रीकरणपुर क्षेत्र, धुँध के कारण सर्दी का असर बढ़ा, धुँध से क्षेत्र में विजिबलिटी हुई कम, वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट चलाकर धीमी गति से चला रहे हैं वाहन, पुलिस प्रशासन ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की, तो वही घनी धुँध से खेतों में खड़ी फसलों को मिलेगा फायदा, गेंहू और सरसों के फसलों का बढ़ेगा उत्पादन स्तर, घनी धुँध में सड़कों पर घूम रहे पालतू ओर निराश्रित पशु बन सकते हैं हादसों का कारण, कई बार नगरपालिका ने निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया अभियान, परंतु अभी भी कई जगहों पर खुले में विचरण करते दिखाई दे रहे पशु.

  • Rajasthan Live News: #Barmer चौहटन में पुलिस सुस्त , चोर एक्टिव ! SHO चौहटन की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल लगातार आधा दर्जन मंदिरों के टूट चुके हैं ताले कई वारदातों के सीसीटीवी फुटेज भी आ चुके सामने लेकिन , चौहटन पुलिस के हाथ फिर भी खाली रात में कब , कहां ताले टूटे किसी को नहीं चलता पता चौहटन में सूइयां मेले के बाद से चोर गिरोह हुआ एक्टिव

  • Rajasthan Live News: #Barmer मरुस्थल में ठंड का कहर कायम सुबह के समय तापमान 8 डिग्री तक पहुंचा धुंध कोहरा तो छंटा लेकिन नश्तर चुभो रही ठंड आगामी कुछ दिन और रहेगा ठंड का असर हालांकि , दिन के समय धूप खिलने के बाद नहीं रहता ठंड एक असर शाम और सुबह ठंड दिखा रही हैं अपना असली रंग स्कूलों की छुट्टियां होने से बच्चों को मिली हैं बड़ी राहत जबकि , मौसमी बीमार मरीजों की अस्पतालों में बढ़ रही हैं भीड़

  • Rajasthan Live News: जयपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जाएंगे जोधपुर गहलोत सुबह 10:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे अशोक गहलोत जोधपुर में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद 6 जनवरी को गहलोत 9:05 बजे जोधपुर से रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे. 

  • Rajasthan Live News: सीकर सीकर संभाग व्यापार संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज राज्य सभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी सैनिक बोर्ड चैयरमेन प्रेम सिंह बाजोर विधायक गोवर्धन वर्मा भी होंगे बतौर अतिथि शामिल मैना सदन में होगा समारोह

  • Rajasthan Live News: राजस्थान में 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा: सर्द हवाओं से जल्द बढ़ेगी ठंड, जयपुर में दिन का तापमान 27-28 डिग्री: ठंडक में कमी से गर्मी का अहसास चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री दर्ज बीकानेर संभाग में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर: 6 जनवरी से सर्दी होगी तेज, तेज धूप और शुष्क मौसम के बाद 6 जनवरी से बढ़ेगी ठिठुरन 7 और 8 जनवरी को राजस्थान में तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट की संभावना कोहरे से ढके खेत: दौसा में सर्दी का प्रभाव जारी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link