Republic Day 2024 Live: बड़ी चौपड़ पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने फहराया तिरंगा, बोले-दिल्ली के आकाओं को खुश करने के काम में सरकार जुटी

संध्या यादव Jan 26, 2024, 09:41 AM IST

Republic Day Live: पूरा देश आज देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो चुका है. 75वें गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर में भव्य तैयारियां की गई हैं. कर्तव्य पथ पर विशेष झाकियां निकाली जाएंगी. इस दौरान पूरी दुनिया भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन देखेगी. 75वें गणतंत्र दिवस पर देश के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रहेंगे.

Gantantra Diwas 2024 Live Updates: आज पूरे देश में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है. पूरे देशवासी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि साल 2024 का यह गणतंत्र दिवस बेहद ही खास होने जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना अपना शौर्य दिखाएगी, जिसके गवाह इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बनेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार मुख्य अतिथि हैं. 


दूसरी ओर राजस्थान में भी गणतंत्र दिवस के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम मे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. झण्डारोहण सुबह 9.30 पर होगा. समारोह में विशिष्ट क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस पदक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • अजमेर: जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने ध्वजारोहण कियाय जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ.विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले की 76 प्रतिभाओं को उन्होंने सम्मानित किया.

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे किसान भाई, हमारे कर्मचारी, अधिकारी और राजस्थान के नागरिकों को मैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.मैं उन्हें नागरिक के कर्तव्य भी याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि देश के निर्माण में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है इसलिए अपना कर्तव्य मानते हुए देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.

  • भारत-चीन सीमा पर बर्फीले इलाकों में तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

  • बड़ी चौपड़ पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने फहराया तिरंगा

    डोटासरा बोले - देश की आजादी में जिनका शून्य योगदान था वो आज हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं वो परेशान कर सकते हैं लेकिन सच के मार्ग पर चलने वालों को डिगा नहीं सकते.

    डोटासरा ने कहा कि आज जिस तरह का वातावरण धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर बनाया जा रहा है, वर्गों को अलग नजरिए से देखा जा रहा है वह खतरनाक है. 

    डोटासरा ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी, लेकिन अपने दिल्ली के आकाओं को खुश करने के काम में सरकार जुटी है. जनता के विकास के लिए काम नहीं हो रहे.

  • जयपुर: बीजपी कार्यलय में ध्वजारोहण हो गया है. बीजपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस समय संबोधन कर कर रहे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद हैं.

  •  जयपुर: गणतंत्र दिवस पर 23 जिलों में मंत्री ध्वजारोहण करेंगे. शेष रहे संभाग में संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे. जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर्स ध्वजारोहण करेंगे. दीया कुमारी-दूदू, प्रेमचंद बैरवा- झुंझुनूं में ध्वजारोहण करेंगे.  किरोडीलाल मीना-दौसा, गजेन्द्र सिंह-जोधपुर, राज्यवर्धन सिंह- सवाई माधोपुर, मदन दिलावर-कोटा, कन्हैयालाल-टोंक, सुरेश सिंह रावत-अजमेर, अविनाश गहलोत-ब्यावर, सुमित गोदारा-बीकानेर, जोराराम कुमावत-पाली, बाबूलाल खराडी-उदयपुर,हेमंत मीना-प्रतापगढ़, संजय शर्मा-अलवर, गौतम कुमार-चित्तौडगढ़, झाबरसिंह खर्रा-सीकर, हीरालाल नागर-बूंदी, ओटाराम देवासी-सिरोही, मंजू बाघमार-नागौर, विजय सिंह-भीलवाडा, केके विश्नोई-बाड़मेर, जवाहर सिंह बेढम भरतपुर जिला मुख्यालय पर  ध्वजारोहण करेंगे.

  • जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया. बड़ी चौपड़ पर पहली बार सीएम भजनलाल शर्मा ने तिरंगा फहराया है. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

  • दौसा: हर्षोल्लास से दौसा में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है. राजेश पायलट स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान वहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. जिले की 46 प्रतिभाएं सम्मानित होंगी. कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे. वहीं उपखण्ड मुख्यालयों पर एसडीएम  ध्वजारोहण करेंगे.

  • जयपुर
    75वें गणतंत्र दिवस पर जगह जगह ध्वजारोहण. सभी सरकारी व निजी कार्यालयों पर होगा आज ध्वजारोहण, एसएमएस स्टेडियम में 9:30 बैजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे ध्वजारोहण. शिक्षा संकुल पर 8:15 बैजे शिक्षा सचिव नवीन जैन करेंगे झंडा रोहण, कलक्ट्रेट में 7:45 जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित करेंगे ध्वजारोहण, 8:15 बैजे संभागीय आयुक्त आरुषी ए मालिक अपने कार्यालय पर करेगी ध्वजारोहण.

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी गणतंत्र दिवस की बधाई.

  • जयपुर में हैरिटेज निगम में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण होगा. सुबह 9 बजे महापौर मुनेश गुर्जर झंडारोहण करेंगी. स्कूली बच्चों को मेयर मुनेश गुर्जर  सम्मानित करेंगी. बेहतरीन काम करने वाले अधिकारी-कार्मिक भी सम्मानित होंगे. आयुक्त अभिषेक सुराणा भी मौजूद रहेंगे.

     

  • जालोर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की धूम. सुबह 9 बजे जिला स्तरीय समारोह शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में मनाया जायेगा हर्षोल्लास के साथ, समारोह में विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर लेंगे मार्च पास्ट की सलामी, समारोह में जिले में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न कार्मिकों, संस्थाओ,भामाशाहों व समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा.

     

  • डूंगरपुर : 75 वां गणतंत्र दिवस आज लक्ष्मण मैदान में होगा. जिला स्तरीय समारोह कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे. परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. उत्कृष्ट कार्य के लिए 51 लोग होंगे सम्मानित. विभिन्न विभागों की झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र.

  • बारां : 75 वां गणतंत्र दिवस आज कृषि उपज मंडी परिसर में होगा. जिला स्तरीय समारोह कलेक्टर रोहताश सिंह तोमर करेंगे ध्वजारोहण. परेड का निरीक्षण कर लेंगे मार्च पास्ट की सलामी. उत्कृष्ट कार्य के लिए 58 लोग होंगे सम्मानित. विभिन्न विभागों की झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र.

  • राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. आज गणतन्त्र दिवस पर सीएम तिरंगा फहराएंगे. सुबह 7.30 बजे ओटीएस स्थित सीएम आवास पर तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद बड़ी चौपड़ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे . सुबह 9.15 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. सीएम अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. सुबह 9.20 बजे सीएम एसएमएस स्टेडियम पहुंचेंगे. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल. सुबह 10.50 बजे सचिवालय में फहराएंगे तिरंगा.

     

  • गणतंत्र दिवस की परेड का शुभारंभ पारंपरिक सैन्य बैंड के स्थान पर पहली बार 100 से अधिक महिला कलाकारों द्वारा नादस्वरम, शंख और नगाड़ा जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के साथ किया जाएगा.

     

  • गणतंत्र दिवस परेड शौर्य पथ पर सुबह दस बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. यह लगभग 90 मिनट तक चलेगी. गणतंत्र दिवस परेड के लिए करीब 90 पेटेंट धारकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link