Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक निश्चित समय पर चाल बदलने वाले ग्रहों का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक होता है. आज से ठीक 15 दिन के बाद भी ऐसा ही एक परिवर्तन सूर्य गोचर के रूप में होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 अप्रैल, शुक्रवार के दिन सुबह 3 बजकर 12 मिनट पर सूर्य देव, राशि परिवर्तित करके मेष राशि में प्रवेश लेंगे और फिर 15 मई 11 बजकर 58 मिनट तक यहीं विराजमान रहेंगे. ऐसे में इन पांच राशियों के लोगों को बंपर फायदा होगा.


मेष राशि (Mesh Rashi)
मान सम्मान बढ़ेगा, लेकिन इसका अंहकार ना करें.
काम तेजी से सफल होंगे.
आप ऊर्जावान महसूस करेंगे.
नौकरी या बिजनेस दोनों में तारीफ होगी.
लेकिन पत्नी के साथ झगड़े से बचें.
ससुराल की तरफ से कोई परेशानी हो सकती है.


मिथुन राशि (Mithun Rashi)
आय भाव में सूर्य का गोचर मोटा मुनाफा कराएगा.
आमदनी नए आय के स्त्रोत से बढ़ेगी.
मन की पुरानी इच्छाएं पूरी होती दिखेंगी.
सालों की मेहनत रंग लाएंगी.


कर्क राशि (Kark Rashi)
कुंडली के 10वें भाव में सूर्य का गोचर शुभता ला रहा है.
नौकरी और बिजनेस दोनों में मंगल ही मंगल होगा.
जिनके पास नौकरी नहीं हैं उनको नौकरी मिलेगी.
प्रमोशन और इंक्रीमेंट दोनों पक्का हैं.
निवेश से भी खूब कमाएंगे.


सिंह राशि (Singh Rashi)
भाग्य स्थान में सूर्य का गोचर होगा.
आपका भाग्योदय होने वाला है.
पिता की तरक्की और सम्मान होगा.
आपकी नौकरी में प्रमोशन होगा.
काम को लेकर यात्राएं करेंगे.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)