Lok Sabha Election : कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की बैठक, लोकसभा चुनाव में संवेदनशील बूथ पर निगरानी के दिए निर्देश
Lok Sabha Election 2024 : कोटपुतली बहरोड़ अलवर जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे. जिसको लेकर कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा बहरोड़ पहुंची. क्रिटिकल बूथ को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. वनरेबल पोलिंग बूथ पर चर्चा की गई है. उन्हें निर्भीक होकर कार्य करने के लिए कहा गया है.
Lok Sabha Election 2024 : कोटपुतली बहरोड़ अलवर जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे. जिसको लेकर कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा बहरोड़ पहुंची.
यहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर ने बताया कि बैठक के दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देशित किया गया. जिसमें बताया कि चुनाव में उन्हें क्या-क्या करना है. पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर तालमेल किस तरीके से बैठाए रखना है. क्रिटिकल बूथ को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. वनरेबल पोलिंग बूथ पर चर्चा की गई है. उन्हें निर्भीक होकर कार्य करने के लिए कहा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है. आज तैयारियों का जायजा लिया गया है. पुलिस प्रशासन टीम की बैठक ली गई है. जिन्हें निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा फील्ड में विजिट करें. कॉन्फिडेंस विजिबिलिटी में लोगों को रखा जाए. फ्लैग मार्च किया जाए. जहां सेंसिटिव जगह है, वहां पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी.
चुनाव के दौरान जो व्यक्ति शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देगा. उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. हमारी प्राथमिकता है कि चुनाव निष्पक्ष और पीसफुल करवाए जाए.
बैठक के दौरान नीमराना एएसपी शालिनी, डीएसपी कृष्ण कुमार, एसडीएम रामकिशोर मीणा, तहसीलदार अभिषेक यादव, नीमराना तहसीलदार गंभीर सिंह, बहरोड़ थानाधिकारी महेश तिवाड़ी, नीमराना थानाधिकारी महेन्द्र यादव, सदर थानाधिकारी राजेश सहित एएसआई और हेडकांस्टेबल मौजूद रहे.