Jaipur: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) का दो दिवसीय दौरा पर इटली (Italy) रवाना हुए. स्पीकर बिरला जी-20 (G-20) देशों की संसदों के अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष बिरला सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-डीएपी की मांग को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र


जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग स्पीकर ओम बिरला लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष बिरला सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं. स्पीकर बिरला की अगुवाई में बुधवार तड़के रोम के लिए भारतीय दल रवाना हुआ. दल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी शामिल हैं. सम्मेलन के दौरान अनेक देशों के संसद के अध्यक्षों से स्पीकर बिरला की द्विपक्षीय वार्ता होगी.


यह भी पढ़ें-Jhunjhunu में चॉकलेट बना जानलेवा, CCTV में कैद हुई हैरान कर देने वाली घटना


यूके, नीदरलैंड, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और रूस के संसदों के अध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता होगी. अन्तर्राष्ट्रीय संसदीय संघ के अध्यक्ष दुआरते पचेको (Duarte Pacheco) के साथ भी स्पीकर बिरला की बैठक होगी.