मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा. पत्र में सीएम ने राज्य को 2.5 लाख मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है.
राज्य में इस वर्ष लगभग 50 लाख हैक्टर क्षेत्र में चना और सरसों की बुआई होना अपेक्षित है। मैंने आज माननीय प्रधानमंत्री जी को 15 अक्टूबर तक राज्य को 2.5 लाख मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिख कर अनुरोध किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 5, 2021
यह भी पढ़ें-Rajasthan के इस जिले में भारी बारिश, जानिए आने वाले दिनों में कहां बरसेंगे बादल
सीएम ने पत्र में लिखा- राज्य द्वारा अक्टूबर माह में 1.5 लाख मैट्रिक टन डीएपी की मांग की गई, जिसके विरुद्ध भारत सरकार ने मात्र 67,890 मैट्रिक टन डीएपी ही आवंटित किया. इससे राज्य में डीएपी की कमी हो गई है. राजस्थान राज्य को इस वर्ष खरीफ में भारत सरकार द्वारा 4.5 लाख मैट्रिक टन डीएपी की मांग के विरुद्ध मात्र 3.07 लाख मैट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध करवाया गया.
राजस्थान राज्य को इस वर्ष खरीफ में भारत सरकार द्वारा 4.5 लाख मैट्रिक टन डीएपी की मांग के विरुद्ध मात्र 3.07 लाख मैट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध करवाया गया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 5, 2021
यह भी पढ़ें-अपना हक मांगने वाले किसानों पर कांग्रेस राज में हो रहा लाठीचार्ज - Rajyavardhan Rathore
राज्य में इस वर्ष लगभग 50 लाख हैक्टर क्षेत्र में चना और सरसों की बुआई होना अपेक्षित है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा धानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र राज्य को 2.5 लाख मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया.