Jaipur: लंपी स्किन बीमारी के बीच पशुपालन विभाग में अधिकारियों को परेशान करने और काम में बाधा डालने की नई बीमारी भी घर करने लगी है. पशुपालन सचिव पीसी किशन ने खुद इस बात का खुलासा किया है. दरअसल, विभाग ने पशुपालकों की किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए जिला और राज्य कन्ट्रोल रूम बना रखे हैं, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर सीधे सचिव पीसी किशन को ही फोन करने का मैसेज वायरल कर रहे हैं. पशु चिकित्सा कर्मियों के सामूहिक अवकाश के बाद ऐसे मामलों में तेजी बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: कांकरोली स्थित बागोरा भवन में हुई बाबा रामदेवजी पूजा अर्चना, लगभग 100 साल से चली आ रही परंपरा


 


पीसी किशन ने बताया कि उनके पास पशुपालक बनकर अभी तक 57 लोगों ने फोन किए जिनमें से पांच-छह वास्तविक पशुपालक थे जबकि अन्य लोग फर्जी पशुपालक बनकर फोन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परेशान करने वाले सभी फर्जी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. पीसी किशन ने कहा कि फर्जी पशुपालकों में कुछ पशु चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है. किशन ने कहा कि यह कार्रवाई निलम्बन से लेकर बर्खास्तगी तक जा सकती है. 


जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें