हिंगौनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में लंपी संक्रमण रोकथाम, मेयर सौम्या गुर्जर ने भी किया दौरा
दौरे के दौरान मेयर और आयुक्त ने संबन्धित अधिकारियों से गायों को लंपी वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.
Jaipur : राजस्थान के जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और आयुक्त महेन्द्र सोनी ने हिंगौनिया गौपुनर्वास केन्द्र का दौरा किया. गौवंश में फैल रहीं लंपी वायरस के संक्रमण से गायों को बचाने के लिये बनाये गये लंपी केयर सेंटर पर जाकर वस्तुस्थिति को देखा.
दौरे के दौरान मेयर और आयुक्त ने संबन्धित अधिकारियों से गायों को लंपी वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. लम्पी स्किन रोग से गायों को बचाने के लिये गौशाला में लंपी केयर सेंटर जहां संक्रमित गायों का अलग से आइसोलेशन और उपचार किया जा रहा है.
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौपुनर्वास केन्द्र में फोगिंग मशीन द्वारा निरंतर फोगिंग करवाई जाये और सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाये. साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा बताये गये इम्यूनिटी बूस्टर्स को भी गायों को दिया जाये. जिससे गायों में इम्यूनिटी बढ़ाई जा सके. लंपी वायरस के संक्रमण की रोकथाम हो सके.
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र मीणा ने बताया कि हिंगौनिया गौशाला में वर्तमान में 14 हजार 500 गायें है. जिनमें से लंपी स्किन रोग से ग्रस्त 592 गायों में से 538 गायें ठीक हो गई है. इसके साथ ही 41 गायों का उपचार जारी है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया