बारिश के चलते करीब आधा दर्जन कच्चे घर और छप्पर भी गिरे है, हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन रात भर से सुबह दस बजे तक चली बारिश से लोगों की दिनचर्या काफी बाधित रही.
Trending Photos
Tonk : मानसून के तीसरे दौर में 12 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. टोंक शहर में नौ साल बाद साढ़े पांच फ़ीट से ज्यादा बारिश हुई. वही जिले में औसत बारिश 66 एम एम हुई. इससे शहर की कुछ कॉलोनियों में तो पानी भर गया. तो वहीं कई सड़के दरिया बन गये सड़कें दरिया बन गई.
बारिश के चलते करीब आधा दर्जन कच्चे घर और छप्पर भी गिरे है, हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन रात भर से सुबह दस बजे तक चली बारिश से लोगों की दिनचर्या काफी बाधित रही. उधर बीसलपुर में भी पानी की आवक कल के मुकाबले बढ़ गई है.
आज बीसलपुर का जल स्तर भी 12 घंटे में सात सेंटीमीटर बढ़ गया है. सुबह 8 बजे तक बांध क जल स्तर 13.02 आर एल मीटर हो गया है. कैचमेंट एरिया मे हुई बारिश के बाद अब बांध मे भी पानी की आवक बढ़ेगी. बांध परियोजना के AEN ब्रम्हानंद बैरवा ने बताया कि बीतीरात कैचमेंट एरिया में भी बारिश तेज हुई है, इसलिए बांध मे पानी कि आवक बढ़ेगी. त्रिवेणी का गेज 4 मीटर हो गया है.
टोंक शहर की कई कॉलोनियों मे भरा पानी
जिला मुख्यालय की काली पलटन, बहीर, फॉरलेन के पास की कॉलोनियों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से पानी भर गया है. कई घरों में भी पानी भर गया है. इससे लोगों का जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है.
टोंक मे सबसे ज्यादा 180 एम एम बारिश हुई
जल संसाधन विभाग के XEN अशोक कुमार जैन ने बताया कि बीती रात 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक 12 घंटे मे टोंक शहर में 180 एम एम बारिश हुई है. इससे पहले 11 अगस्त 13 को 208 एम एम बारिश हुई थी. उसके बाद आज सुबह आठ बजे तक बारह घंटे में टोंक शहर में 180 एम एम बारिश हुई है. उधर बाढ़ नियंत्रण प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में औसत बारिश 606.87 एमएम से ज्यादा 652.77 एमएम बारिश हुई है. ये औसत बारिश 606.87 एमएम के मुकाबले 107.56 प्रतिशत बारिश हो गई है.
रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी
ये भी पढ़ें : माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी