Smuggling Watches From Dubai: राजस्थान के एक पति-पत्नी को शुक्रवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, जब उन्हें दुबई से लगभग 13 करोड़ रुपये मूल्य की दो महंगी घड़ियों की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. दुबई से आए इस पति-पत्नी के पास से Audemars Piguet Royal Oak और Richard Mille घड़ियां जब्त की गईं, जो ज्यादातर अरबपतियों या मशहूर हस्तियों की कलाई पर देखी जाती हैं. ये घड़ियां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग पहुंचे व्यक्ति और महिला के पास से जब्त की गईं.

 

कस्टम अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, जब एक महिला दुबई से लौटी, तो उसे एक घड़ी के साथ देखा गया. जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह घड़ी उसके पति ने उसे गिफ्ट में दी थी. जब उससे उसके पति के ठिकाने के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वह दूसरी उड़ान से आ रहा है, जिससे अधिकारियों को उसके पति के बारे में शक हुआ.

 

हवाईअड्डे पर एक बड़ी तस्करी का मामला सामने आया, जहां एक महिला के पति को हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. शुरुआत में, पति-पत्नी ने दावा किया कि उनके पास मौजूद घड़ी उनकी है और इसकी कीमत लगभग 1,000 रुपये है, लेकिन जब उनसे बिल पेश करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक भी बिल नहीं है.

 


 

अधिकारियों ने जब उनके सामान की तलाशी ली, तो उन्हें घड़ी रखने वाला केस मिला, जिससे उनकी सच्चाई उजागर हो गई. इसके बाद, पति ने सामान की तस्करी करने की बात स्वीकार की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे दोनों घड़ी की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे.

 

बाद में दंपति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि दंपति को दुबई जाने को कहा गया था, जहां से उन्हें घड़ियों को अहमदाबाद लाने का काम सौंपा गया था. यह जानकारी पूछताछ के दौरान सामने आई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि दंपति घड़ियों की तस्करी में शामिल थे.
 

ये भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: बारिश भी होगी ओले भी पड़ेंगे, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया राजस्थान के लिए काली घटाओं का अलर्टx


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टैंकर पलटने से थिनर का रिसाव, अलवर में हादसा; राजस्थान के मौसम में बदलाव, बारिश और ओलों की संभावना
 


ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 


ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 


ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...


 



ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!