Mahangai Hatao Rally: महारैली की तैयारियां पूरी, 22 नेताओं को मिला स्टेट गेस्ट का दर्जा
रैली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत देशभर के कांग्रेस नेता जुटेंगे.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में कल होने वाली कांग्रेस (Congress) की ‘महंगाई हटाओ महारैली’ की महातैयारियां जारी हैं.
इसके लिए रैली स्थल पिंकसिटी के विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium Jaipur) को अब सजाया जा रहा लगा है. रविवार को सुबह 11 बजे होने वाली कांग्रेस की इस महारैली के लिए पार्टी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally: रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे जयपुर, केंद्र सरकार पर बोला हमला
रैली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत देशभर के कांग्रेस नेता जुटेंगे. रैली की व्यवस्थाओं को लेकर पार्टी की ओर से 11 कमेटियों का गठन किया गया है. इनमें से कई कमेटियों ने शुक्रवार को सभास्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभास्थल पर दो बड़े मंच तैयार किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महंगाई रैली को लेकर Congress में उत्साह, CM के गृह नगर में युद्ध स्तर पर तैयारियां
मुख्य मंच पर मौजूद रहेंगे ये लोग
मुख्य मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम अशोक गहलोत, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. दूसरे मंच पर विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सीएलपी लीडर्स, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. वहीं तीसरा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार किया जाएगा. सभास्थल पर 18 प्रवेश द्वारों से एंट्री दी जाएगी. रैली में शामिल होने आने वाले लोगों के लिए कुर्सियां लगाई जा रही हैं. सभास्थल पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं. वहीं अतिथियों का जयपुर पहुंचना भी शुरू हो गया है.
22 नेताओं को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया
महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस की महारैली में 22 नेताओं को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला जयपुर पहुंच गए हैं.