पीसीसी सचिव श्रवणराम पटेल ने कहा कि वैसे भी कोरोना प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री भी मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके हैं और इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आने का संदेश दिया है.
Trending Photos
Jodhpur: 12 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) में महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally) को लेकर जोधपुर जिले में कांग्रेस (Congress) के तमाम नेताओ ने रैली को सफल बनाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यह भी पढे़ं- Jaipur: PCC चीफ Govind Singh Dotasra ने की 'महंगाई हटाओ रैली' की तैयारियों की समीक्षा
जोधपुर जिले में कांग्रेस के 7 विधायक और जिला अध्यक्ष शहर और देहात मिलकर लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं तो वहीं ब्लॉक स्तर पर भी कार्यकर्ता भी इस रैली को लेकर लोगो को रैली में ले जाने के लिये जुटे हुए हैं.
यह भी पढे़ं- महंगाई हटाओ रैली में Congress के साथ-साथ निर्दलीय विधायकों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
पीसीसी सचिव श्रवणराम पटेल ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाली रैली में करीब 15 हजार लोग जोधपुर जिले से जयपुर जाएंगे और जैसलमेर (Jaisalmer) में से भी काफी संख्या में लोग जयपुर जाएंगे. उन्होंने कहा कि रैली में आने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने का कहा गया है और जो लोग बिना मास्क के आएंगे. उन्हें सभा स्थल पर मास्क देकर प्रवेश दिया जाएगा.
पीसीसी सचिव श्रवणराम पटेल ने कहा कि वैसे भी कोरोना प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री भी मुख्यमंत्री की तारीफ कर चुके हैं और इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आने का संदेश दिया है.
Reporter - अरुण हर्ष