Jaipur: जयपुर के फुलेरा स्थित रेनवाल कस्बे में स्थित महावीर शिक्षण संस्थान ने बोर्ड परीक्षा सत्र 2022 में विद्यालय की सभी होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में सभी प्रतिभाओं को माला पहनाकर, तिलक लगाकर तथा मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अभिभावकों का भी सम्मान किया गया. अपने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के शानदार परिणाम एवं बच्चों की विशेष उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुये, संस्था निदेशक इंजिनियर बी.आर. भूकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की पहचान बन चुके, महावीर शिक्षण संस्थान ने इस बार भी शानदार परीक्षा परिणाम दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दसवीं बोर्ड परीक्षा में महिमा चौधरी ने 97.33%, तनवी कुमावत ने 96.17%, प्रियंका सांगवान ने 95.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय , परिवार तथा गांव का नाम रोशन किया हैं. इसके साथ ही दसवीं बोर्ड में 16 विद्यार्थीओं ने 90.00% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के परिणाम में चार चांद लगाये हैं.  इसी प्रकार कक्षा बाहरवी आर्ट्स में अंकिता वर्मा ने 94.75 % के साथ प्रथम स्थान, पायल चौधरी ने 87.40% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं. विज्ञान वर्ग में पायल यादव ने 91.33%, अमीषा यादव ने 90.00% अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं. 


परीक्षा परिणाम में प्रथम रही महिमा चौधरी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महावीर शिक्षण संस्थान कि ओर से  दी जा रही उच्च क्वालिटी की शिक्षा से बच्चों का सर्वांगिण विकास होता हैं.  इसी प्रकार अन्य सभी प्रतिभाओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार और अपने माता-पिता को दिया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ अनिता कुमावत ने भी विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाऐं दी. इस अवसर पर संस्था निदेशक इंजिनियर बी आर भूकर, मैनैजिंग डायरेक्टर राजेश चौधरी, प्रधानाचार्य रामगोपाल शर्मा, प्राचार्या डॉ. अनिता कुमावत, प्रधानाचार्य इंग्लिश विभाग डी पी सिंह, शिक्षक विष्णु शर्मा, हंसराज वर्मा, राजेन्द्र कुमार, अनुराधा कुमावत, सांवरमल कुमावत, व्यवस्थापक सांवरमल स्वामी के साथ लक्ष्मण धायल, शिक्षक गिरधारी वर्मा, रामदयाल यादव, नरेन्द्र सारवान, रामचंद्र ओला, शिवराज यादव, जगदीश धायल, मदनलाल, दलराजसिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहें.


Reporter - Amit Yadav


यह भी पढ़ें - सेना भर्ती में टीओडी योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार सेना ने किया हंगामा, कही ये बात



अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें-