Haunted Place: इटली में वेनेशिया के पास एक छोटा सा द्वीप है, जिसके बारे में इतनी डरावनी कहानियां मशहूर हैं कि लोग यहां जाने से डरते हैं. कहते हैं कि इस द्वीप पर जो भी गया वो कभी जिंदा नहीं लौटा. जानिए क्या है इसकी मिस्ट्री...
Trending Photos
Mysterious Island In Italy: दुनिया में कई मिस्टीरियस प्लेस हैं. ऐसी ही रहस्यमयी जगह इटली में भी मौजूद है. यह इटली का एक छोटा सा आईलैंड है, जिसका नाम पोवेग्लिया है. इस आइलैंड के कई राज हैं, जिनके बारे में साइंटिस्ट भी नहीं जान पाए. कहते हैं कि जो भी यहां जाता है, वो कभी जिंदा लौटकर नहीं आता. इटली में वेनेशिया के पास स्थित पोवेग्लिया द्वीप को दुनिया के सबसे डरावने स्थानों में गिना जाता है. यह छोटा सा द्वीप अपनी भूतिया कहानियों और अजीब घटनाओं के कारण मशहूर है। कहा जाता है कि जो भी इस द्वीप पर गया, वह जिंदा वापस नहीं लौटा। इस रहस्यमयी द्वीप की सच्चाई जानना बेहद दिलचस्प है।
14वीं शताब्दी में बना मौत का ठिकाना
पोवेग्लिया का इतिहास बेहद दर्दनाक और खौफनाक है. 14वीं शताब्दी में जब यूरोप में प्लेग महामारी ने तबाही मचाई, तो इस द्वीप का इस्तेमाल संक्रमित लोगों को अलग-थलग करने के लिए किया गया. लाखों पीड़ितों को यहां लाकर जिंदा जला दिया गया. माना जाता है कि यहां की जमीन में आज भी उन लोगों की राख मौजूद है, जिससे यह द्वीप एक डरावनी विरासत बन गया.
मानसिक अस्पताल और खौफ की कहानियां
19वीं शताब्दी में इस द्वीप पर एक मानसिक अस्पताल बनाया गया. यहां मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता था. कहा जाता है कि अस्पताल का एक डॉक्टर प्रयोगों के चक्कर में पागल हो गया और उसने अस्पताल की घंटी वाले टावर से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से यह द्वीप और भी डरावना माना जाने लगा.
भूत-प्रेत और अजीब घटनाओं का बसेरा
कई लोग बताते हैं कि इस द्वीप पर भूत-प्रेत की मौजूदगी महसूस होती है। यहां जाने वाले लोगों ने रहस्यमय आवाजें सुनने, अचानक तापमान बदलने और अजीब घटनाओं का अनुभव किया है. यहां की डरावनी कहानियां लोगों के मन में इतना डर पैदा कर चुकी हैं कि अब कोई भी वहां जाने की हिम्मत नहीं करता.
आज भी बना हुआ है डर
पोवेग्लिया द्वीप पर अब किसी के भी जाने पर पाबंदी है. सरकार ने इसे पब्लिक के लिए बंद कर दिया है, लेकिन फिर भी यह जगह रोमांच और रहस्य के शौकीन लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. इस द्वीप की सुनसान इमारतें और रहस्यमय वातावरण इसे दुनिया के सबसे डरावने स्थानों में से एक बनाते हैं.