Mahrauli Murder Case, Dehli News : देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में 6 महीने पुरानी हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ये खबर राजस्थान से ताल्लुक नहीं रखती हैं लेकिन इस तरह की घटनाएं बहुत बड़ा सबक दें जाती है. ये घटनाएं हमें अचानक होने वाले हादसों से सचेत करती है जिससे की हम समय रहते सावधान हो जाए. दिल्ली में 6 महीने पुरानी हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन पार्टनर और प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें 18 दिन तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ था प्यार


जानकारी के अनुसार 26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करती थी. इस दौरान एक डेटिंग ऐप के जरिए श्रद्धा आफताब के संपर्क में आयी, जिसके बाद उनकी मुलाकात हुई दोनों कॉल सेंटर में काम करते थे. यहीं दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों प्यार करने लगे, लेकिन दोनों के रिश्तों से परिवार वाले नाखुश थे. इसके चलते दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए और महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे. 


बेटी ने फोन उठाना बंद किया तो परिवार दिल्ली पहुंचा


फिर अचानक से श्रद्धा ने 18 मई के बाद परिवार का फोन उठाना बंद कर दिया. इससे परिवार को चिंता हुई और पिता विकास मदान बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे. जब वे पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. जिसके बाद उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ. पूछताछ में आफताब ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था और श्रद्धा शादी के दबाव बना रही थी. इसलिए तंग आकर हत्या कर दी. अब पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर श्रद्धा की बॉडी को सर्च करना शुरू कर दिया है।


झगड़े के बाद कत्ल, बॉडी के किये 35 टुकड़े


साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने बताया, 18 मई को झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद आफताब ने शव के टुकड़े करने के लिए आरी का इस्तेमाल किया. उसने पहले उसके हाथों के तीन टुकड़े किए, इसके बाद पैर के भी तीन टुकड़े किए, इसके बाद उसने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया. पुलिस ने बताया कि वह हर रोज 18 दिन तक रात को 2 बजे घर से निकलता और टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता. पुलिस ने आरोपी आफताब को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है.


खबरें और भी हैं...


Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात


ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल