RAS - IPS Transfer : तीन साल से एक ही सीट पर जमे, गृह जिले में फील्ड पोस्टिंग में लगे और विवादों में रहकर प्रशासन की साख खराब करने वाले अफसरों को राज्य सरकार ने इधर-उधर कर दिया हैं. राज्य सरकार ने तबादलों में सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की निचली कड़ी उपखंड अधिकारियों पर जोर दिया है. सरकार की तमाम योजनाओं को लागू करवाने में उपखंड अधिकारी की ही ज्यादा जिम्मेदारी रहती है. सूची में प्रदेश में 120 और अकेले जयपुर जिले में 10 उपखंड अधिकारियों को बदल दिया गया है. दूसरे नंबर पर सर्वाधिक तबादले एडीएम के पद पर तैनात अफसरों के हुए हैं. आरएएस और तहसीलदार की तबादला सूची के बाद जयपुर जिला प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर जिले में 19 आरएएस और 14 तहसीलदारों के तबादले हुए हैं. जिनमें 18 में से दस उपखंड अधिकारी बदले गए हैं. वहीं नौ में से तीन अतिरिक्त जिला कलक्टर को बदल दिया हैं. हालांकि अभी अतिरिक्त जिला कलक्टर ईस्ट और उपखंड अधिकारी नॉर्थ की जगह किसी को नहीं लगाया गया हैं. तबादला सूची में जयपुर में तीन सहायक कलक्टर भी बदले गए हैं.


वहीं मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग में दो डीआईजी और जिला रसद अधिकारी प्रथम का तबादला हुए हैं. इसी तरह जयपुर में 12 तहसीलदारों को भी बदला गया हैं. झोटवाडा में बेशकीमती जमीन का गलत म्यूटेशन खोलने के मामले में निलंबित संदीप बेरड की जगह अब पुष्पेन्द्र सिंह को कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार लगाया गया हैं. वहीं सांगानेर SDO कोर्ट की 'ओरिजनल ऑर्डरशीट' बदलकर फैसले की हुई शिकायत के बाद उपखंड अधिकारी एकता काबरा का भी तबादला कर दिया गया हैं. हालांकि ओरिजनल ऑर्डरशीट बदलकर निर्णय देने के मामले की जांच अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय नीलीमा तक्षक के यहां जांच जारी रहेगी. जिसमें एकता काबरा से 8अगस्त तक पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई हैं.



अब ये होंगे जयपुर जिला प्रशासन का चेहरा (19 RAS)


अबू सूफियान चौहान- अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण, जयपुर
भगवत सिंह- अतिरिक्त जिला कलक्टर, चतुर्थ, जयपुर
सुभाष चंद शर्मा प्रथम- जिला रसद अधिकारी, प्रथम जयपुर
अल्का विश्नोई- अतिरिक्त जिला कलक्टर, उत्तर
अयूब खां- डीआईजी,स्टांप, जयपुर तृतीय
सैयद सिराज अली जैदी- डीआईजी,स्टांप, जयपुर प्रथम
ज्योति मीना- उपखंड अधिकारी, माधोराजपुरा, चाकसू
अशोक कुमार- उपखंड अधिकारी, शाहपुरा
रामकुमार वर्मा- उपखंड अधिकारी, चाकसू
महीपाल सिंह-उपखंड अधिकारी, सांगानेर
संजय गोयल- उपखंड अधिकारी, जोबनेर, जयपुर
युगांतर शर्मा- उपखंड अधिकारी, दूदू
मूलचंद लूणिया- उपखंड अधिकारी, पावटा
मुकुट सिंह-उपखंड अधिकारी, कोटपूतली
कनक जैन- उपखंड अधिकारी, सांभर
डॉ.सरिता सिंह- उपखंड अधिकारी,आमेर
सुनील शर्मा प्रथम- सहायक कलक्टर जयपुर शहर
मनीषा चौधरी-सहायक कलक्टर, मुख्यालय, आमेर
गौरव बांकावत- सहायक कलक्टर, जयपुर द्वितीय शहर


ये बदले जयपुर जिले में तहसीलदार


अनुराग यादव- कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार मौजमाबाद
कुलदीप-तहसीलदार, शाहपुरा
हरेन्द्र मूंड- तहसीलदार, फुलेरा मुख्यालय
चोखाराम-कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार रामपुरा डाबडी
राजेश मीना- तहसीलदार, तूंगा
अजय सिंह मीना- कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार, बस्सी
सुभाष चंद-कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार, चौमूं
सौरभ गुर्जर- कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार, सांगानेर
सुधारानी मीना- सब रजिस्ट्रार, सांगानेर जयपुर द्वितीय
अजीतपाल यादव- तहसीलदार, पावटा
पुष्पेन्द्र सिंह- कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार, जयपुर
राजेन्द्र कुमार मीना- तहसीलदार, आंधी
ओमप्रकाश शर्मा- तहसीलदार, भू-अभिलेख जयपुर


ये भी पढ़ें- 


 राजस्थान सरकार लाखों किसानों को दिलाएगी कर्ज से मुक्ति, इस आयोग के गठन से बैंक अब नहीं कर पाएंगे जमीन नीलाम


 Ajmer: हेलीकॉप्टर से नहीं कर सके विदाई तो बेटे ने मां के लिए लिमोजीन से बनाया रिटायरमेंट का पल यादगार, छलके खुशी के आंसू