Rajasthan Police Transfers : चुनाव से पहले राजस्थान  पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल किया गया. गृह विभाग ने गुरुवार को राजस्थान पुलिस सेवा के 98 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला लिस्ट जारी की. इस सूची में कुछ अधिकारी ऐसे थे जो चार साल से ज्यादा समय से एक ही पद पर जमे हुए थे. तबादला सूची की दिलचस्प बात यह है कि 98 आरपीएस अफसरों में महज 10 प्रतिशत के ही जिले बदले गए, जबकि 90 प्रतिशत को एडजस्ट के तहत केवल इधर-उधर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि तीन साल या उससे अधिक एक ही पद पर जमे अफसरों को हटाया जाए. इसके तहत राजस्थान पुलिस में चुनाव से पहले अब तीन साल या उससे अधिक समय तक एक ही स्थान पर रहने वाले अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले  किए गए. गृह विभाग ने गुरुवार सुबह 98 आरपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की. इस सूची में अधिकतर को रिक्त पदों पर लगाया गया है और कुछ को अतिरिक्त जिम्मा भी दिया गया है. इस लिस्ट के बाद अब जल्द ही आरपीएस के डीएसपी अधिकारियों की सूची आ सकती है.


जयपुर में 25 आरपीएस अफसरों को एडजस्ट किया गया, वहीं 13 को दूसरे जिलों में भेजा गया. इस तरह अलवर में एक, उदयपुर में तीन, कोटा में दो तथा अन्य जगह भी अफसरों को एडजस्ट किया गया.  


तबादला सूची के अनुसार


1 धर्मवीर सिंह जानू को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान ईकाई अजमेर से  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, अजमेर 


2 राजेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला नागौर को अतिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर अजमेर रेंज 


3 नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पोकरण, जैसलमेर को अतिक्त पुलिस अधीक्षक, केकडी जिला अजमेर 


4 महमूद खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिर्जव, जयपुर रेंज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजमेर शहर 


5 अंजली अजीत जौरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व भरतपुर को अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, पीटीएस अलवर 


6 पीयूष दीक्षित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीटीएस अलवर को अति. पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर


7 डॉ0 तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुंझुंनू को अति पुलिस अधीक्षक, अलवर शहर,


 8 आवड दान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी विशा जोन (भरतपुर) को, अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ बाड़मेर पर लगाया गया.  


9 भूपेन्द्र शर्मा अतिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर अजमेर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, भरतपुर लगाया गया.


10 गुमाना राम डिप्टी कमाण्डेंट, महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़ को अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, डीग जिला भरतपुर लगाया गया.  


11 लाखन सिंह मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर ग्रामीण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वैर, जिला भरतपुर लगाया गया.  


12 रघुवीर सिंह कवियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीग भरतपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस, मुख्यालय लगाया गया.  


13 दिनेश कुमार मीणा कमाण्डेंट पीटीएस भरतपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, रेंज भरतपुर लगाया गया.  


14 किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा जिला भीलवाड़ा लगाया गया.


15 विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीडवाना जिला नागौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भीलवाड़ा लगाया गया.  


16 दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिस्काम, जयपुर को अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी लगाया गया.  


17 देवानन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, बीकानेर रेंज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल बीकानेर लगाया गया.


 18 दीपक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर ग्रामीण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर शहर लगाया गया.


 19 डॉ प्यारे लाल शिवरान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी(सीबी), रेंज सैल, बीकानेर रेंज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीकानेर ग्रामीण लगाया गया.  


20 रामकुमार कस्वा अति. पुलिस उपायुक्त अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर पुलिस आयुक्तालय, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गया.  


21 जय सिंह तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ जिला श्रीगंगानगर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ जिला चूरू लगाया गया  


22 रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस आवासन, पुलिस मुख्यालय, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट, जिला दौसा के पद पर लगाया गया.  


23 मूल सिंह राणा डिप्टी कमाण्डेन्ट, 8वीं बटालियन आरएसी (आईआर) को नई दिल्ली डिप्टी कमाण्डेन्ट, 12वीं बटालियन आरएसी (आईआर), नई दिल्ली को लगाया गया.  


24 ओम प्रकाश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस आवासन पुलिस मुख्यालय जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धौलपुर के पद पर लगाया गया.


25 देवेन्द्र सिंह राजावत अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ झालावाड़ को अति. पुलिस अधीक्षक, एडीएफ, धौलपुर लगया गया है.  


26 नीलम चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ चूरु को अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ हनुमानगढ में लगाया गया है.


 27 बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक, रायसिंहनगर, जिला श्रीगंगानगर को अति. पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ लगाया गया है.  


28 रानू शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कम्यूनिटी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध), आयुक्तालय लगाया गया है.


 29 दीप्ति जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआर एवं एएचटी, पुलिस मुख्यालय, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर मुख्यालय, जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है.


 30 शालिनी राज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सतर्कता, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ दक्षिण आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


31 राजेश कुमार मेषराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर को अति. पुलिस उपायुक्त, पूर्व (मुख्यालय) आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


32 हरिप्रसाद सोमानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस, जयपुरअति. पुलिस उपायुक्त, लाईसेसिंग, आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


33 बिजेन्द्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर को अति. पुलिस उपायुक्त, उत्तर-द्वितीय आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.


34 सैयद मुस्तफा अली जैदी अति.पुलिस उपायुक्त, यातायात, उत्तर आयुक्तालय जयपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पूर्व, आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


35 संध्या यादव अति. पुलिस उपायुक्त, यातायात दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात उत्तर, आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


36 राजेन्द्र सिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (विषेष शाखा), जयपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


37 जगदीश प्रसाद व्यास अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(लाईसेसिंग), आयुक्तालय जयपुर को अति. पुलिस उपायुक्त, पश्चिम (मुख्यालय), आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.  


38 नीरज पाठक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पश्चिम (मुख्यालय), आयुक्तालय जयपुर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर लगाया लगाया गया है.  


39 सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हाईवे यातायात जिला जयपुर ग्रामीण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस, जयपुर लगाया गया है.  


40 योगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, प्रशिक्षण, जयपुर को अति0 पुलिस अधीक्षक, डीडवाना जिला नागौर लगाया गया है.  


41 रतन लाल भार्गव एपीओ जयपुर रेंज अति0 पुलिस अधीक्षक, को कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर लगाया यगा है.  


42 राकेश काछवाल उप प्रधानाचार्य, आरपीए, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, इन्टेलीजेन्स ट्रेनिंग एकेडमी, जयपुर लगाया गया है.  


43 अवनीश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कमाण्डेन्ट 5 वीं बटालियन पर लगाया गया है.


44 यशपाल त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, केन्द्रीय भण्डार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आरपीए, जयपुुर लगाया गया है.  


45 धर्मेन्द्र सिंह सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर-द्वितीय आयुक्तालय जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी एसएसबी जोन, जयपुर शहर लगाया गया है.  


46 सिमरथा राम एपीओ अति. पुलिस अधीक्षक, को सीआईडी (सीबी), पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है.  


47 सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, इन्टेलीजेन्स ट्रेनिंग एकेडमी, जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, आरपीए, जयपुर लगाया गया है.  


48 गणेश राम जाट अति. पुलिस अधीक्षक, कुचामन सिटी जिला नागौर को अति. पुलिस अधीक्षक, यातायात, पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है.  


49 धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण को अति. पुलिस अधीक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर लगाया गया है.  


50 दुर्गाराम चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (सीबी), रेंज सैल भरतपुर को मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेला प्राधिकरण, पर्यटन विभाग जयपुर लगाया गया है.


51 सुरेश कुमार महरानियां को अति. पुलिस अधीक्षक, नगर निगम जयपुर हैरिटेज जयपुर लगाया गया है.


 52 सिद्धांत शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, हिण्डौन जिला करौली को अति. पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.  


53 देवेन्द्र कुमार शर्मा डिप्टी कमाण्डेंट, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, अति पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.


54 समीर कुमार दुबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आवासन एवं भवन, पुलिस मुख्यालय जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हाईवे यातायात, जयपुर ग्रामीण लगाया गया है.  


55 मोहेश चौधरी अतिक्ति पुलिस उपायुक्त अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर जयपुर आयुक्तालय को डिप्टी कमाण्डेन्ट, एसडीआरएफ, जयपुर लगाया गया है.


56 जस्सा राम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ को अति. पुलिस अधीक्षक, पुलिस हाउसिंग, पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है.  


57 रजनीश पूनियां अति. पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर को कमाण्डेन्ट, चतुर्थ बटालियन आरएसी, जयपुर लगाया गया है.


58 नरेश कुमार सोयल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (सीबी), समीक्षा अनुभाग, जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है. 


59 सुरेन्द्र सिंह सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (सीबी), जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर लगाया गया है.


60 रघुवीर सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण लगाया गया है.  


61 सोहेल राजा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मेट्रो), आयुक्तालय जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, डिस्कॉम, जयपुर लगाया गया है.


62 गोपाल सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, आयुक्तालय जोधपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, पोकरण, जिला जैसलमेर लगाया गया है.  


63 राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लीव रिजर्व आयुक्तालय जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक जैसलमेर लगाया गया है.  


64 गोपीचन्द मीना अति. पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर बीकानेर को कमाण्डेन्ट, पीटीएस झालावाड़ लगाया गया है.


65 लादूराम मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (विषेष शाखा), जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ, जिला झुन्झुनु लगाया गया है.


66 नरेन्द्र सिंह मीणा अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी विशेष शाखा जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, झुंझुंनू डॉ0 तेजपाल सिंह के स्थान पर लगाया गया है.


67 विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भिवाडी को अति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी जोधपुर लगाया गया है.  


68 चंचल मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा (भीलवाड़ा) को अति. पुलिस उपायुक्त, पश्चिम,आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है.  


69 हरफूल सिंह अति. पुलिस उपायुक्त, पश्चिम,आयुक्तालय जोधपुर को अति. पुलिस उपायुक्त, लीव रिजर्व, आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है.  


70 कमल सिंह तंवर अति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी मुख्यालय, जोधपुर से कमाण्डेट पीटीसी, जोधपुर स्थानांतरणाधीन को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, (मुख्यालय) आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है.


71 नाजिम अली खॉ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी(सीबी), रेंज सैल, जोधपुर को अति. पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पूर्व, आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है.  


72 शाहना खानम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल जिला चित्तौडगढ को अति पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, जोधपुर उत्तर लगाया गया है.  


73 सुनिल कुमार पंवार अति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी जोधपुर को अति पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, जोधपुर दक्षिण लगाया गया है.  


74 राजेन्द्र कुमार दिवाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान को अति. पुलिस अधीक्षक, जोधपुर विकास प्राधिकरण पर लगाया गया है.  


75 राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक मालपुरा टोंक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंडौन लगाया गया है.  


76 भगवत सिंह हिंगड अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी जोन (कोटा) को अति. पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर लगाया गया है.  


77 प्रवीण कुमार जैन अति. पुलिस अधीक्षक, शहर कोटा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (सीबी), रेंज सैल, कोटा लगाया गया है.  


78 राम कल्याण मीणा अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय कोटा शहर , अति. पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर कोटा शहर लगाया गया है.  


79 जसवीर सिंह मीना अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी, एचसीएमयू कोटा को अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ, कोटा ग्रामीण लगाया गया है.


80 जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ जिला बांरा को अति0 पुलिस अधीक्षक, , अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर कोटा रेंज लगाया गया है.  


81 भरतलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (विषेष शाखा), मुख्यमत्री सुरक्षा, जयपुर स्थानान्तरणधीन को अति. पुलिस अधीक्षक, नागौर लगाया गया है.  


82 संजय गुप्ता पदस्थापन आदेष की प्रतीक्षा में को अति. पुलिस अधीक्षक, कुचामन सिटी जिला नागौर लगाया गया है.


83 सुमित कुमार अति. पुलिस उपायुक्त, इंटेलिजेंस एण्ड सुरक्षा आयुक्तालय जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, परबतसर, जिला नागौर लगाया गया है.  


84 अखिलेश कुमार शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, केकडी जिला अजमेर को अति. पुलिस अधीक्षक, पाली, रिक्त पदपर लगाया गया है.


85 भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ को अति. पुलिस अधीक्षक, बाली, जिला पाली लगाया गया है.


 86 चिरंजी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक झालावाड़ को अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लगाया गया है.  


87 सीता राम प्रजापत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, जयपुर रेंज को अति. पुलिस अधीक्षक, बौली, जिला सवाईमाधोपुर लाया गया है.  


88 विजय सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर को अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ, जिला सीकर लगाया गया है.  


89 पुष्पेन्द्र सिंह अति. पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मालपुरा, जिला टोंक लगाया गया है.


90 आदर्श चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध), आयुक्तालय जयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, टोक लगाया गया है.  


91 महेन्द्र कुमार पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस परामर्ष एवं सहायता केन्द्र, उदयपुर रेंज को अति. पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर लगाया गया है.  


92 अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस, उदयपुर को अति. पुलिस अधीक्षक, उदयपुर शहर लगाया गया है.  


93 सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय) अलवर जिला अलवर को अति0 पुलिस अधीक्षक, खैरवाड़ा, जिला उदयपुर लाया गया है.  


94 अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, उदयपुर रेंज को अति. पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय) उदयपुर, जिला उदयपुर लगाया गया है.  


95 राजेश भारद्वाज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस, कोटा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर लगाया गया है.  


96 के.के. अवस्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर को डिप्टी कमाण्डेन्ट लीव रिजर्व आरएसी मुख्यालय जयपु लाया गया है.


 97 लोकेश त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ, अजमेर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र सिलोरा, अजमेर लगाया गया है.  


98 गणपति महावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व एसडीआरएफ, जयपुरको कमाडेन्ट, 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर लगाया गया है.


यह भी पढे़ं- 


OMG: दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, परिवारवालों ने धूमधाम से किया 'कुंवरदान'


ड्रामेबाज निकला जहरीला सांप, करता है मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video देख खूब हंस रहे लोग