मुख्य सचिव के निर्देश, लंबित बजट घोषणाओं की कार्य योजना बनाकर समय पर पूरा करें
मुख्य सचिव ने कहा की जिन बजट घोषणाओं की स्वीकृति जारी हो गई है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन घोषणाओं पर कार्य योजना बनाकर शीघ्र काम शुरू करें. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा योजना के तहत देश में राज्य की रैंकिंग बेहतर बनाने का प्रयास करें.
Jaipur: मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने कहा कि खान विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लंबित बजट घोषणाओं की कार्य योजना बनाकर उन्हें समय पर पूरा करें, जिससे आमजन को समय पर राहत मिल सकें.
शर्मा सचिवालय में वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी.
यह भी पढे़ं- सावन के पहले ही दिन राजस्थान में मानसून मेहरबान, कई जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
मुख्य सचिव ने कहा की जिन बजट घोषणाओं की स्वीकृति जारी हो गई है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन घोषणाओं पर कार्य योजना बनाकर शीघ्र काम शुरू करें. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा योजना के तहत देश में राज्य की रैंकिंग बेहतर बनाने का प्रयास करें.
इस अवसर पर खातेदारी भूमि में सहमति धारक को खनन पट्टा आवंटित करने का प्रावधान, खनिज जिप्सम के परमिट आवंटित करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, वैज्ञानिक एवं सुरक्षित खनन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न खान विभाग की बजट घोषणाओं के मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने इन विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति के सम्बंध में मुख्य सचिव को अवगत करवाया. इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढे़ं- टीना डाबी के EX पति की दूसरी बीवी महरीन काजी को मिली सलाह, 'हिजाब तो पहन लेती'
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.