राजस्थान विधानसभा में विधायकों के सवाल पर कई मंत्री नहीं दे पाए जवाब
विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के प्रश्नों पर अधिकांश मंत्री सदन में सवालों के जवाब नहीं दे सके.
Jaipur: विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के प्रश्नों पर अधिकांश मंत्री सदन में सवालों के जवाब नहीं दे सके. हालांकि कई प्रश्नों के पूरक प्रश्न भी स्पीकर सीपी जोशी की ओर से किए गए, लेकिन बावजूद इसके मंत्रियों की ओर से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सालासर बालाजी मंदिर तोरण द्वार तोड़ने पर उठाया ये सवाल
एक प्रश्न के दौरान स्पीकर ने बार-बार पूरक प्रश्न पूछा तभी मंत्री की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तो स्पीकर ने प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि इससे ज्यादा और मैं क्या कर सकता हूं. दरअसल प्रश्नकाल के दौरान विधायक संतोष की ओर से इंदिरा गांधी नहर से रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी आपूर्ति से जुड़ा प्रश्न पूछा गया. इस पर मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि किसानों को समझौते के अनुसार इंदिरा गांधी नहर से चार पानी रबी की फसल के लिए दिए जा रहे हैं. विधायक संतोष की ओर से जब पूरक प्रश्न करते हुए कहा गया कि बिजाई के समय किसानों को डैम में पानी की कमी की बात कहते हुए एडवाइजरी जारी की जाती है. क्या सरकार किसानों के इस नुकसान की आपूर्ति करेगी? स्पीकर सीपी जोशी की ओर से भी इस प्रश्न को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय इसका कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके.
वहीं प्रश्नकाल के दौरान रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में किसानों के साख सीमा से जुड़े प्रश्न पर भी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. दरअसल प्रश्नकाल के दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने किसानों की साख सीमा से जुड़ा प्रश्न पूछा. इस पर मंत्री आंजना ने कहा कि 1909 किसानों को डेढ़ लाख के साख सीमा के तहत पंजीकृत किया गया है. जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि बजट उपलब्धता कहां से होती है तो मंत्री आंजना ने कहा कि 60% नाबार्ड और 40% राज्य सरकार की ओर से वहन की जाती है.
यह भी पढ़ें: कलयुगी पुत्र ने पिता के सिर पर मारी शराब की बोतल, सिर में आये 25 टांके
बजट उपलब्धता के आधार पर साख सीमा में पंजीकृत किसानों की बढ़ोतरी की जाती है. साख सीमा में पंजीकृत किसानों की संख्या बढ़ाने का कोई संतोषप्रद जवाब आंजना नहीं दे सके. वहीं प्रश्नकाल के दौरान सुजानगढ़ में आईसीयू निर्माण का मामला भी विधायक मनोज कुमार की ओर से से उठाया गया. वहीं नगर विधानसभा क्षेत्र में मदरसों को अनुदान से जुड़े मामले पर भी मंत्री सालेह मोहम्मद ने अधूरा जवाब दिया. इस पर स्पीकर सीपी जोशी सहित विधायक वाजिब अली ने आपत्ति जताई.
हालांकि मंत्री ने पूरी जानकारी सदस्य को उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं प्रश्नकाल में सिरोही जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने से जुड़े प्रश्न पर भी मंत्री शकुंतला रावत कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सकी. प्रश्नकाल के दौरान रायसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र में लंबित विद्युत कनेक्शनों से जुड़े प्रश्न उत्तर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी घिरे. बार-बार एक ही जवाब देने पर स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें टोका और प्रश्न का स्पेसिफिक जवाब देने के बात कही, लेकिन नेता प्रतिपक्ष की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्न का भी कोई स्पष्ट जवाब ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी नहीं दे सके. प्रश्नकाल के दौरान राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी जब पूरक प्रश्न नहीं पूछ सकी तो स्पीकर सीपी जोशी ने ही उनकी ओर से पूरक प्रश्न पूछे.