Trending Photos
Jaipur: राजधानी के करधनी इलाके में एक कलयुगी पूत्र की करतूत सामने आयी है. शराब के नशे में एक युवक ने अपने बुजुर्ग माता-पिता पर ऐसे अत्याचार किये कि उन्हे पुलिस की शरण लेनी पड़ी. पुलिस ने जब बुजुर्ग मां की कहानी सुनी तो हैरान रह गयी.
यह भी पढ़ें: जयपुर में रंग नहीं लगवाना एक शख्स को पड़ा महंगा, मनचलों ने फोड़ा सिर
बुजुर्ग महिला ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि करधनी इलाके में खोरा बावड़ी के पास उनका मकान है. वे संयुक्त परिवार में रहते है, लेकिन उनका बेटा शराब पीने का आदी है. बेटा ना तो घर के लिए खर्च देता है और ना ही बिजली पानी के बिल भरता है. इसके चलते घर में आये दिन विवाद होता रहता है. बुजुर्ग महिला का कहना है कि इस बार उनके घर में जब विवाद हुआ तो पिता ने बीच बचाव किया.
यह भी पढ़ें: युवती के बाथरूम में कैमरा लगाकर बनाया अश्लील वीडियो, अब कह रहा...
इस दौरान उसके बेटे ने शराब के नशे में पिता के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में करीब 25 टांके आये. इस दौरान बड़े भाई ने विरोध किया तो उस पर सरियों से हमला कर दिया और मां को घर से निकाल दिया. 70 वर्षीय अनारु देवी की शिकायत पर करधनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.