निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर का एक साल पूरा, भाजपा पार्षद ने साधा निशाना
भाजपा पार्षदों ने इस एक साल में सबसे विफल कार्यकाल बताया.
Jaipur: नगर निगम हैरिटेज बोर्ड (Heritage board) का एक साल पूरा होने पर भले ही मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) अपनी खूबियां गिनाने में लगी हो. लेकिन भाजपा पार्षदों ने इस एक साल में सबसे विफल कार्यकाल बताया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती 2021: आवेदन Link एक्टिव, स्टेप-बाय-स्टेप जानें कैसे करें Apply?
भाजपा से मेयर पद प्रत्याशी और पार्षद कुसुम यादव (Kusum Yadav) ने कहा की मूकदर्शक की भूमिका में मेयर का एक साल का कार्यकाल रहा हैं. इस बोर्ड में मेयर (Mayor) से ज्यादा विधायकों का दखल है. शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर, विरासत के साथ छेडछाड की जा रही हैं. वार्डों में जो काम पार्षद करवा रहे हैं उनका श्रेय कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) लेने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कैदियों में एक बार फिर वतन वापसी की उम्मीद, जयपुर सेंट्रल जेल में 16 नवम्बर को होगी काउंसलर एक्सेस
कुसुम यादव (Kusum Yadav) ने आगे कहा कि एक साल में भाजपा (BJP) पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्य (development work) नहीं होने पर धरने प्रदर्शन किए. लेकिन सुनवाई हो ही नहीं रही हैं. इतना ही नहीं सत्ताधारी पार्टी के पार्षदों की इस बोर्ड में कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं. एक साल का समय बीत गया लेकिन कमेटियों का गठन नहीं हुआ. मेयर मुनेश गुर्जर अपना काम करने का रवैया सुधारे नहीं तो भाजपा को सडकों पर उतरना पडे़गा.