Jaipur: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021) के लिए आज से आवेदन (Application) शुरू हो रहे हैं. उम्मीदवार recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Constable Bharti 2021: 4438 कॉन्स्टेबल पदों पर आज से आवेदन शुरू, न गंवाएं मौका
आवेदन के लिए उम्मीदवार का एसएसओ आईडी (SSO ID) होना जरूरी है. साथ ही जिन उम्मीदवार (Candidate) के पास एसएसओ आईडी नहीं है वे sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ आईडी बना सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीक 3 दिसंबर 2021 है.
ऐसे करें आवेदन
- पहले recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- Recruitment of Constable - 2021 के दाएं तरफ एप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करें.
- sso.rajasthan.gov.in का पेज खुल जाएगा. अगर आपका एसएसओ आईडी बना हुआ है तो लॉग इन करें. वहीं, अगर नहीं बना तो पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर एसएसओ आईडी बना लें.
- लॉग इन करने के बाद आप अपना पद चुनें, जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं.
- इसके बाद पर्सनल डिटेल, बेसिक डिटेल, क्वालिफिकेशन और अनुभव और आइडेंटिफिकेशन एंड क्लोजर के स्टेज में डिटेल भरनी होगी.
जरूरी बातें
- परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा भर सकते हैं.
- परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद आवेदक के ईमेल आईडी (E-mail ID) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर सूचना उपलब्ध हो जाएगी.
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में फोटो अपलोड करने के लिए अपना हाल में खींची गई रंगीन फोटो का इस्तेमाल करें.
- हस्ताक्षर स्कैन की फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए.
- आवेदन सब्मिट करने के बाद एप्लीकेशन आईडी (Application ID) जरूर आवेदक के पास आएगा. अगर नहीं आता है तो आपका आवेदन सब्मिट नहीं हुआ है.
आवेदन फीस (Application Fees)
- सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 500 रुपये है.
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, सामान्य वर्ग, एससी, एसटी, एमबीसी, सहरिया, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है.
- आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है.
- पुलिस दूरसंचार - मैथ्स और फिजिक्स के साथ साइंस में 12वीं पास होनी चाहिए.
- कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
शारीरिक फिटनेस (Physical Fitness)
पुरुष की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए.
सीना बिना फुलाए - 81 सेमी और फुलाकर - 86 सेमी.
महिला उम्मीदवार की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए.
महिला उम्मीदवार का वजन कम से कम - 47.5 किलोग्राम होना चाहिए.