बगरू: नगर पालिका प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक आयोजित, मिला ये निर्देश
पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा की अध्यक्षता में कस्बे के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन कर बाजारों में व्याप्त कई समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनके समर्धन का निर्णय लिया गया.
Bagru: राजस्थान के बगरू कस्बे के नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा की अध्यक्षता में कस्बे के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन कर बाजारों में व्याप्त कई समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनके समर्धन का निर्णय लिया गया. अधिशाषी अधिकारी मोनिका सोलंकी ने बताया कि बैठक में कस्बे के मुख्य बाजार, लिंक रोड, झाग स्टैंड, रीको रोड, नेशनल हाईवे, बेगस रोड सहित सभी बाजारों के व्यापार मंडलों में अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में बाजारों के व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई.
यह भी पढे़ं- Bagru: रीको अग्निशमन केंद्र को खटारा दमकल से मिली निजात, लगाई गई नई दमकल
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने लिखित और मौखिक रूप से उनके बाजारों में व्याप्त कई समस्याओं के बारे ले जानकारी दी, जिनमें मुख्य रूप से सभी बाजारों में अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था को सुधारने, नियमितरूप से सड़को और नालियों की साफ-सफाई करवाने, रोड लाइट व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, महिला-पुरुष शौचालय बनवाने, बेसहारा घूमते मवेशियों को पकड़वाने, कचरा संग्रहण वाहन को सुबह और शाम दोनों टाइम भेजने, सरकार की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रभावी कार्रवाई करने सहित कई मांगे रखी गई, जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रक्षा बंधन के बाद चरणबद्ध तरीके के अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस की सहायता ली जाएगी, साफ-सफाई एवं रोड लाइट व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर रात्रि गश्त को और अधिक मजबूत किया जाएगा. बाजारों में शौचालय बनने के लिए व्यापारियों की ओर स्थान चयन कर बताने पर उस स्थान पर शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा, पहले बने शौचालयों के हालात भी सुधारे जाएंगे, बाजार के घूमते बेसहारा मवेशियों को पकड़वाने के लिए नगर निगम से सहयोग लिया जाएगा, कचरा संग्रहण के लिए सुबह और शाम दोनों समय ऑटो टीपर संचालित किया जाएंगे.
साथ ही सरकार की ओर से प्रतिबंधित किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग के लिए भी चालान की कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मौजूद सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर पालिका प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान, व्यापारी रवि गणेश अग्रवाल, संजीव पाटनी, संजय बड़ाया, अरविंद नंदवाना, बंशीलाल चौधरी, सायरमल प्रजापत, रामनिवास, शंकर कुमावत, बुद्धिप्रकाश गौतम, दीपक कुमावत, सुनील पाटनी स्थानीय थाने के सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह, कनिष्ठ अभियंता अपूर्वा शर्मा, सफाई निरीक्षक रामजी लाल मीणा पार्षद जयदेव मीणा, सोनू कुमावत सहित कई व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.
Reporter: Amit Yadav
इस मॉडल को पसंद है अपने पसीने की दुर्गंध, नहीं हटाती है अंडर.... के बाल और फिर...