Jaipur: राजस्थान सरकार के युवा मंत्री अशोक चांदना ने हिंडोली सभा में उम्मीद से ज्यादा भीड़ इकट्ठी कर हाड़ौती अंचल में अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ साबित कर दी. सभा स्थल पर बनाए गए डोम में पचास हजार लोगों के हिसाब से व्यवस्थाएं की गई थी, लेकिन डोम पूरा भरने के बाद भी दूर-दूर तक लोगों का हुजूम नजर आ रहा था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभा के इस सफल आयोजन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी नेता गदगद नजर आए. खुद मुख्यमंत्री ने महिलाओं की बड़ी तादाद को देखकर उनकी उपस्थिति को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे लग रहा है कि क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है. 


वहां, उपस्थित राज्य सरकार के मंत्री और अन्य नेताओं में भी भीड़ को लेकर खासी चर्चा और उत्साह देखा गया. पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव तो मंच से ही खुद अपने मोबाइल से भीड़ के दृश्य को कैद करने लग गए. 


जनता की उपस्थिति नेताओं में नए उत्साह का संचार कर देती है, जिसकी बानगी मंत्री अशोक चांदना के भाषण और कार्यक्रम के बाद उनकी ओर से जारी किए गए वीडियो में गई है. सभा में उमड़ी भीड़ से वह पूरे कार्यक्रम के दौरान खुशी से लबरेज दिखाई दिए. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल


बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट