डेनमार्क से वापस लौट रहे है मंत्री जोशी, अनुभव राजस्थान के काम आएंगे
डॉ महेश जोशी ने डेनमार्क की आरहूस नदी जल परियोजना मॉरसेलिस बैर्न वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया था.
Jaipur: करीब सप्ताह भर के बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल डेनमार्क दौरे से वापस आज स्वदेश लौट रहे हैं. इस दौरान डॉ महेश जोशी ने डेनमार्क की जल परियोजनाओं को बड़े ही बारीकी से देखा. उनके साथ आज पूरा प्रतिनिधिमंडल भी वापस लौट रहा है.
डॉ महेश जोशी ने डेनमार्क की आरहूस नदी जल परियोजना मॉरसेलिस बैर्न वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया था. प्रतिनिधि मण्डल ने प्लांट से एनर्जी प्रोडक्शन की प्रक्रिया भी देखी.
उन्होंने कहा कि डेनमार्क के दौरे में यहां के पेयजल प्रबंधन एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट में अपनाई जा रही तकनीक के बारे में जानने के अवसर मिला. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन तकनीक का लाभ राजस्थान को मिलेगा.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित