रीट पेपर लीक में ED की एंट्री पर भड़के खाचरियावास, बोले- कांग्रेस झुकने और डरने वाली पार्टी नहीं
रीट भर्ती परीक्षा की जांच ईडी की तरफ से अपने हाथ में लेने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडी जांच को राजनीतिक मुद्दा करार देते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
जयपुर: रीट भर्ती परीक्षा की जांच ईडी की तरफ से अपने हाथ में लेने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडी जांच को राजनीतिक मुद्दा करार देते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी भूखमरी से ध्यान हटाने के लिए ऐसे एजेंडे लाती है, अगर किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को बिना वजह परेशान किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार चाहे जितनी केन्द्रीय एजेंसी सक्रिय कर दें हमारी सरकार इनसे डरती नहीं है. राजनीतिक दवाब के चलते ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है.
खाचरियावास ने कहा कि अगर इस मामले में हमारे पीसीसी चीफ को बुलाएंगे तो वो अपना जवाब देंगे. वो पहले भी जवाब दे चुके हैं. जब हमारे प्रदेशाध्यक्ष से पूछताछ के लिए इनके पास सबूत चाहिए. जब ये मामला सामने आया तब वो मंत्री नहीं थे.
कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता पर आंच आई तो पार्टी एक साथ खड़ी हो जाएगी- मंत्री
हम किसी भी जांच से भाग नहीं रहे हैं, हमारे नेताओं पर लगाये गए आरोपों का हमने विधानसभा में जवाब दिया है. केंद्र पर जमकर हमला बोलते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा इस मामले में विधानसभा में सबूत नहीं रख पाई तो केंद्र के पाले में गेंद डाल दी, लेकिन हम राजनीति में ना लड़ने से डरते हैं और ना मरने से. कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता पर आंच आई तो कांग्रेस एक साथ खड़ी हो जाएगी. राजस्थान सरकार ना झुकती है ना डरती है.
बीजेपी हारी बाजी लड़ रही- मंत्री
उन्होंने कहा कि जब से हमारा अच्छा बजट आया तब से बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द शुरू हो गया, इन्होंने तरह-तरह के हथकंड़े अपना लिए.इनके पास कोई सबूत नहीं मिले तो केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने का फैसला कर लिया है, लेकिन दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. इन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगेगा. केन्द्र की भाजपा सरकार हारी हुई बाजी लड़ रही है.
देश में ऐसा कौन सा राज्य बचा है जहां ईडी नहीं पहुंची है, राजस्थान सरकार केन्द्र की आंख की किरकिरी बनी हुई है. राजस्थान सरकार टारगेट पर है केन्द्र सरकार के पास कोई न्याय मांगने जाने लायक नहीं बचा है. पहले केन्द्र सरकार बड़े भाई की भूमिका निभाती थी अब वो खुद इंटरफेयर कर रही है.