Jaipur: प्रदेश में विधानसभा उप चुनावों के साथ ही बयानों में तल्खियां दिखने लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से भाजपा नेताओं को मूर्ख बताए जाने के बाद अब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) ने भी भाजपा में मुख्यमंत्री के दावेदारों को दोयम दर्जे का बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather: कश्मीर की वजह से बदला मौसम का मिजाज, हो रहा गुलाबी सर्दी का एहसास


सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दो विधानभा सीटों पर उप चुनावों को लेकर कहा कि दोनों की सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है. जिस तरह से कोरोना संकट में गहलोत सरकार ने काम किया उससे जनता को राहत मिली है. कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है और दोनों ही सीटों पर हमारी जीत होगी.


यह भी पढ़ें-RSMSSB Patwari Admit Card 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इन नियमों का करना होगा पालन


भाजपा कितनी भी लीपापोती करले, भाजपा का चाल, चरित्र सबके सामने आ गया है. भाजपा में रोज एक मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आ जाता है. भाजपा अनुशासित पार्टी होने का दावा तो करती है, लेकिन पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है. मैं तो बार-बार कहता हूं कि यह दोयम दर्जे के नेता भाजपा को चला रहे हैं। इसके साथ ही यह मुख्यमंत्री का सपना भी देखते हैं.