6 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद एक बार फिर से प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है.
Trending Photos
RSSB Patwari Admit Card 2021 : 6 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद एक बार फिर से प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 5 हजार 378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी अपने भाग्य को आजमाएंगे.
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड (Rajasthan Patwari Exam Admit Card Download) आज जारी किया गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड (RSMSSB Official Website) किया जा सकता है.
RSMSSB Patwari Admit Card 2021 Download Link: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-होम पर दिए गए RSMSSB Patwari Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.
परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड की पालना करना भी अनिवार्य होगी. ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र (Patwari Direct Recruitment Exam) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से निर्देशों की अवहेलना करने वाले अभ्यर्थियों को भी सख्त हिदायत जारी कर दी गई है. ऐसे कार्य करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कठोर और दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने,नकल करने, अभ्यर्थियों के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने या प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त जाकर बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन तक के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है.
परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान,आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाइल, सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान और ऐसी वस्तु जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही परीक्षा (Rajasthan Patwari Exam 2021) के लिए जो समय निर्धारित किया गया है. उससे एक घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.