Rajasthan Weather: कश्मीर की वजह से बदला मौसम का मिजाज, हो रहा गुलाबी सर्दी का एहसास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1006764

Rajasthan Weather: कश्मीर की वजह से बदला मौसम का मिजाज, हो रहा गुलाबी सर्दी का एहसास

 कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते अब राजस्थान में सुबह और शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते अब राजस्थान में सुबह और शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है. बीते दो दिनों से रात के तापमान में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं सुबह और शाम को अब पंखे की हवा भी लोगों को हल्की सर्दी का अहसास करवाने लगी है. ऐसे में दशहरे के बाद प्रदेश में रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan में Petrol की कीमत 102 के पार, जानिए यहां क्यों हैं सबसे अधिक दाम

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी रात के तापमान (Weather Report) में गिरावट होने के साथ ही लोगों को अब रात की भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. कश्मीर में हो रही लगातार बर्फबारी और कश्मीर से चलने वाली हवाओं का राजस्थान की ओर रुख के चलते लोगों को राहत मिली है. बीती रात की अगर बात की जाए तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है,तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में अब रात का तापमान 20 डिग्री या इससे नीचे दर्ज किया जा रहा है.

मानसून के विदाई के बाद पहली बार बीते दिन के तापमान में भी गिरावट के साथ लोगों को दिन की भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. बीते दिन की अगर बात की जाए तो अधिकतर जिलों में बीते दिन करीब 1 से 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अभी भी अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 34 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-प्रशासनिक सर्जरी, Gehlot सरकार ने बदले 18 IAS और 39 IPS

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है जिसकी वजह से कश्मीर में शुरू हुई बर्फबारी के चलते बीते दो दिनों से प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज शुरू हो चुकी है तो वहीं सुबह और शाम लोगों को गुलाबी हल्की ठंडक का अहसास भी होने लगा है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है.

Trending news