बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बाथरुम में किया बंद, बंधक बनाकर की लूटपाट
बदमाशों ने 1 राउंड फायर किया और बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को एक बाथरुम में बंद कर दिया और बैंक कर्मचारी को धमकाकर उससे तिजोरी की चाबी लेकर 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
Jaipur: राजस्थान के जयपुर के सीस्कीम इलाके में बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकर हथियार के दम पर 15 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. घटना चौमू सर्किल के पास स्थित सेंट्रल बैंक (Central Bank) में हुई है.
सूचना के बाद विधायकपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. डीसीपी साउथ मृदूल कच्छावा ने बताया कि सेंट्रल बैंक में करीब 10 बजे 2 नकाबपोश बदमाश घुस गए, जिनके हाथों में हथियार थे. बदमाशों ने 1 राउंड फायर किया और बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को एक बाथरुम में बंद कर दिया और बैंक कर्मचारी को धमकाकर उससे तिजोरी की चाबी लेकर 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
इस दौरान बदमाश बैंक कर्मचारी की स्कूटी लेकर फरार हुए. उसके बाद पुलिस की ओर से मौके पर जांच शुरु की गयी. घटना में कोई व्यक्ति घायल नही हुआ है. जांच में पता चला है कि 22 जनवरी से बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी खराब है.
यह भी पढ़ेंः Sumerpur: कटर से छत काटकर चोरों ने बैंक से चुराए 64 लाख के जेवर, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, बैंक में मौजूद ग्राहकों का कहना है कि 2 बदमाश अचानक बैंक में आए और फायरिंग की. इसके बाद करीब 9 लोगों को धमकाकर बाथरुम में बंद कर दिया. उसके बाद ग्राहकों के मोबाइल और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. साथ हीं, बदमाशों ने फरार होते समय बैंक कर्मचारी की स्कूटी ले ली थी और उसके जरिये भाग गए. बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारी और ग्राहक बाथरुम के दरवाजा तोड़कर बाहर आए. फिलहाल विधायकपुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.