Sumerpur: कटर से छत काटकर चोरों ने बैंक से चुराए 64 लाख के जेवर, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1091787

Sumerpur: कटर से छत काटकर चोरों ने बैंक से चुराए 64 लाख के जेवर, जांच में जुटी पुलिस

रविवार करीब दो से चार बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और उन्होंने बैंक के निकट एक दुकान के ऊपर से गुजर रहे लाइट के तार काट कर उससे कटर मशीन का कनेक्शन किया. 

 चोरों ने बैंक से चुराए 64 लाख के जेवर

Sumerpur: राजस्थान के सुमेरपुर जिले के तखतगढ़ में रविवार रात को बस स्टैंड के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की छत कटर से काट चोर अंदर घुसे. बैंक में ग्राहकों के 10 लॉकर तोड़ चोर उनमें रखे करीब सवा किलो सोने के आभूषण चोरी कर ले गए. जिसकी बाजार कीमत 64 लाख रुपए बताई जा रही है. 

घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में चार-पांच संदिग्ध नजर आए हैं जो कार लेकर आए थे. इधर बैंक में चोरी की खबर तखतगढ़ में आग की तरह फैल गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जिनके लॉकर से सोने-चांदी के गहने चोरी हुए उनका हाल बुरा हो गया. सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, तखतगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. पाली जिले में बैंक की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का यह पहला मामला होगा.

यह भी पढ़ें- Sumerpur: राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 619 मरीजों का हुआ उपचार

जानकारी के अनुसार तखतगढ़ के बस स्थित के निकट ही बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित है. रविवार करीब दो से चार बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बैंक के निकट एक दुकान के ऊपर से गुजर रहे लाइट के तार काट कर उससे कटर मशीन का कनेक्शन किया. कटर से बैंक की सीमेंट की छत को काट चोर अंदर घुसे और 10 लॉकर के ताले अपने साथ लाए. जिनमें से पांच लॉकर खाली बताए जा रहे हैं. पांच लॉकर में से करीब सवा किलो सोने के आभूषण चोर चोरी कर ले गए. जाते समय अपनी कटर मशीन भी वहीं छोड़ गए.

इनके लॉकर से हुई चोरी
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि बैंक तखतगढ़ के रेखा पत्नी जयंतीलाल सुथार का बैंक में 39 नंबर लॉकर है. उनक लॉकर से चोर करीब 23 तोला सोने के गहने चोरी कर ले गए. इसके साथ ही दलतप सिंह वाघेला तखतगढ़ के लॉकर संख्या 40 का ताला तोड़ उसमें से 38 तोला, शांतिलाल सुथार के लॉकर संख्या 29 से 15 तोला, भरत चौधरी के लॉकर संख्या 17 का ताला तोड़ चोर करीब 40 तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए. कुछ लॉकर के मालिक बाहर रहते हैंउनके आने के बाद लॉकर से आभूषण चोरी का आंकड़ा और बढ़ गया.

इसी तरह बैंक की चोरी पिछले साल शिवगंज में हुई थी
वर्ष 2021 में मार्च में सिरोही जिले के शिवगंज शहर में गौशाला रोड स्थित एसबीआई बैंक में चोरों ने इस तरीके से वारदात को अंजाम दिया था. बैंक की छत काटकर चोर अंदर घुसे थे और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. उस वारदात को भी एक साल होने को आया है लेकिन सिरोही पुलिस अब तक उसके राज का खुलासा नहीं कर पाई है.

चोरी की इतनी बड़ी वारदातें कई तरह के सवाल किए खड़े?
थाने से महज 500-600 मीटर की दूरी पर बैंक की छत काट चोरनों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना ने नाइट गश्त पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं. चोर छत काटकर बैंक में घुसे. छत को काटने और लाइट के कनेक्शन से कटर को जोड़ने में करीब एक घंटे का समय लगा होगा. छत काटते समय आवाज भी खूब हुई होगी लेकिन किसी ने भी आवाज नहीं सूनी.

सीओ विश्नोई बोले कि चोरों ने 10 लॉकर के तोड़े ताले
मामले की जांच कर रहे सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई ने बताया कि बैंक में करीब 90 ग्राहकों के लॉकर हैं. उनमें से 10 लॉकर के चोरों ने ताले तोड़े. चार-पांच लॉकर तो खाली थे. किस लॉकर से कितने गहने चोरी हुए हैं इसकी जांच एक टीम कर रही है. इसके साथ ही चोरों की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर तलाश में भेजी है.

ग्राहक ने कहा कि घर में चोरी का डर था, इसलिए बैंक के लॉकर में रखें, यहां से भी चोरी हो गई
तखतगढ़ की रेखा पत्नी जयंतीलाल सुथार ने बताया कि घर में गहने चोरी होने का डर रहता था इसलिए बैंक में साल भर पहले लॉकर लिया. उसमें उनके और उनकी ननद के गहने पड़े थे पर बैंक से भी गहने चोरी हो गए. अब ननद को उनके गहने कहा से लाकर दूंगी. बैंककर्मियों को रात में बैंक में गार्ड तैनात रखने चाहिए. अब हमारी मेहनत की कमाई से खरीदे सोने के आभूषण बैंक हमें लौटाएं.

Reporter: Subhash Rohiswal

Trending news