कुएं ने उगले 2 मासूमों समेत 3 विवाहिताओं के शव, फफक-फफक कर रो पड़े देखने वाले
तीन विवाहिताओं समेत दो बच्चों के शव 72 घंटे बाद दूदू के सुखी तलाई के पास बरामद हो गए हैं. इन पांचों के शव एक कुएं से बरामद हुए हैं. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. एक के बाद एक जब पांचों के शव कुएं से बाहर निकाले गए तो पुलिस की भी रूह कांप गई. देखने वालों की आंखें छलक पड़ी.
Dudu: 3 दिन पूर्व दूदू से लापता हुई तीन विवाहिताओं समेत दो बच्चों के शव 72 घंटे बाद दूदू के सुखी तलाई के पास बरामद हो गए हैं. इन पांचों के शव एक कुएं से बरामद हुए हैं. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. एक के बाद एक जब पांचों के शव कुएं से बाहर निकाले गए तो पुलिस की भी रूह कांप गई. देखने वालों की आंखें छलक पड़ी.
शव बरामद होने के बाद मीणा समाज के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. बता दें कि मीणा समाज के लोगों ने पूर्व चेयरमैन फूलचंद मीणा के नेतृत्व में दूदू थाने में महिलाओं की बरामदगी की मांग को लेकर थाने पर धरना दिया था. समझाइश के बाद तीन दिन का अल्टीमेटम भी दिया था.
बता दें कि एडिशनल एसपी शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया था कि 3 दिन में महिलाओं की तलाश कर ली जाएगी. पुलिस की 10 टीमें लगातार खोजबीन में लगी हुई थी. समस्त थाना क्षेत्रों के अस्पतालों में भी महिलाओं की तलाश की जा रही थी.
साथ ही हर जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं लगा. दूदू-नरैना सड़क मार्ग पर एक चिकित्सालय के सीसीटीवी में तीनों महिलाओं को अपने बच्चों के साथ जाते हुए देखा गया था. अत में पांचों के शव दूदू के सुखी तलाई के पास बरामद हुए. फिलहाल पुलिस छानबीन कर आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढे़ं- कहीं चेन्नई न बन जाए राजस्थान, 100 प्रतिशत डार्क जोन में राज्य के 9 जिले
Reporter- Amit Yadav