MLA Gopal Sharma News : जयपुर की सिविल लाइन्स भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा तेज कर दिया है. जयपुर नगर निगम हेरिटेज में 3 साल के बाद आज दूसरी साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हद तो तब हो गई जब टेबल ऊपर चढ़कर पार्षद हंगामा करने लग गये. इस दौरान मोदी-मोदी की नारेबाजी भी हो रही थी. बैठक के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पार्षद वेल में भिड़ गए. एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.



विधायक गोपाल शर्मा और रफीक खान के बयान के बाद हंगामा और भी तेज हो गया. इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि जयपुर को किसी भी तरह से मिनी पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा. 


भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के बयान के बाद हंगामा के कारण सदन की गरिमा तार- तार होती नजर आई. नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आज जयपुर मर रहा है इसको बचा लीजिए.भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आम जनता परेशान है. इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए.

मेयर हटाने के मामले में मैं शामिल नहीं हूं, बीजेपी के पार्षद खुद ही सक्षम हैं. आज निगम हैरिटेज क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है. डेथ सर्टिफिकेट बनाने के भी पैसे लिए जाते है. गाय मर गई तो उसको भी बिना पैसे नहीं उठाया जाता है.


नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि नगर निगम का नाम अब नरक निगम हो गया है.
जयपुर नगर निगम हैरिटेज में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.आज से पहले अधिकारी किसी का फोन नहीं उठाते थे. सत्ता के साथ अब वक्त भी बदल गया है. जिनका सिस्टम होता है उन्हीं का फोन उठाया जाता है.



हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मुझे सब पता है कहां-कहां भ्रष्टाचार हुआ है. पार्किंग के ठेके में किस तरह से भ्रष्टाचार किए गए.
ज्यादा रेट के ठेके को कम रेट पर दिया गया. कुछ ऐसा ही बूच़डखानों में देखने को मिल रहा है.कितने की फीस दे है और कितने वसूले जाते हैं.
लेकिन यह मुद्दा मे नहीं पार्षद बैठक में उठा सकते हैं.


आज निगम हैरिटेज क्षेत्र के सभी विधायकों की उपस्थित रहे. विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, रफीक खान, अमीन कागजी, प्रशांत शर्मा उपस्थित होकर हंगामे के बीच उपनी-अपनी बात रखी.