BJP ने कांग्रेस पर लगाए आरोप , कहा- सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है
विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामलाल शर्मा ने सरकार पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.
Chomu: बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामलाल शर्मा ने सरकार पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले साढे 3 साल से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई हैं. उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस सरकार के विधायक और मंत्री भी खुलकर सरकार पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा रहे हैं.
सरकार के विधायक और मंत्री ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके बयान-बाजी कर रहे हैं. इससे यह सिद्ध होता है कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी रही. सरकार के नेताओं ने प्राकृतिक संपदाओं को लूटने के सिवा कोई काम नहीं किया, तो वही रामलाल शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. प्रदेश में दिनदहाड़े हत्या अपहरण जैसी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इनको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.
साथ हीं, उन्होंने अवैध खनन को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिस तरह से हरमाड़ा थाना इलाके के नारदपूरा गांव में कल अवैध खनन करते समय 2 लोगों की जान चली गई.
यह भी पढ़ेंः ED से पूछताछ पर PCC चीफ बोले- केंद्र सरकार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी मांगनी पड़ेगी
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, जो जिसके मन में जो आ रहा है वह अपराध कारित कर सरकार को चुनौती देने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में जरा सी भी नैतिकता बची है, तो तत्काल इस तरह के मामलों में कार्रवाई करें.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नाहरगढ़ लॉयन सफारी से शेरनी सृष्टि 2 दिन से लापता, वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूले