नाहरगढ़ लॉयन सफारी से शेरनी सृष्टि 2 दिन से लापता, वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूले
Advertisement

नाहरगढ़ लॉयन सफारी से शेरनी सृष्टि 2 दिन से लापता, वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूले

 राजधानी जयपुर के नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफारी जंगल से शेरनी सृष्टि दो दिन से लापता.पिछले दो दिन से शेरनी एनक्लॉजर में नहीं आने से वन विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई.आज भी जंगल सफारी में शेरनी नहीं दिखने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.

नाहरगढ़ लॉयन सफारी से शेरनी सृष्टि 2 दिन से लापता, वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूले

जयपुर: राजधानी जयपुर के नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लॉयन सफारी जंगल से शेरनी सृष्टि दो दिन से लापता.पिछले दो दिन से शेरनी एनक्लॉजर में नहीं आने से वन विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई.आज भी जंगल सफारी में शेरनी नहीं दिखने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. विभाग ने 8 टीमें बनाकर लॉयन सफारी जंगल सहित बाहर जंगल में शेरनी की तलाश में जुट गए हैं.

गुजरात से आई थी सृष्टि

वहीं, लॉयन सफारी में शेरनी के दिखाई नहीं देने और बाहर आने की सूचना पर लोगों में दहशत हो गई.,नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क के आसपास स्थित आबादी आमेर,सिस्यावास,कुंडा,कूकस सहित आबादी में लोग दहशत में आए. शेरनी सृष्टि को गुजरात के शक्करबाग जू से यहां जयपुर लाया गया था.

यह भी पढ़ें: ED से पूछताछ पर कृष्णा पूनिया बोलीं- सोनिया गांधी से पूछताछ का तरीका गलत, बदले की भावना से हो रही कार्रवाई

नाहरगढ पार्क की लॉयन सफारी में शेर त्रिपुर के साथ सृष्टि शेरनी को छोडा जाएगा.लेकिन शेरनी अकेले ही रहने से दिन में लॉयन सफारी में छोडा जाता.पिछले दो दिन से शेरनी एनक्लोजर में नहीं आने से अधिकारियों ने माना कि बारिश होने से घास बढने और हरियाली होने से छीप जाने से गंभीरता से नहीं ले रहे थे.लेकिन आज जंगल सफारी में शेरनी का मूवमेंट नहीं होने पर वन विभाग ने तलाश शुरू कर दी है.आज दोपहर तक शेरनी दिखाई नहीं देने की सूचना थी.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news