Modi Sarkaar's Union Budget 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का अंतरिम बजट गुरुवार को पेश करने जा रही है. चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस अंतरिम बजट से आम और खास दोनों को बड़ी उम्मीदें हैं. खासकर किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के इस अंतरिम बजट में उन्हें कुछ मिलेगा. लोकसभा चुनाव के बाद सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 जनवरी को बजट पेश करेंगी. इसमें जम्मू कश्मीर जो कि केंद्र शासित राज्य है उसके लिए भी बजट होगा. इस बजट से सरकार आम जनता को भी साधने की कोशिश करेगी. बजट से पहले विपक्ष की ओर से बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और जातीय हिंसा को लेकर मुद्दा उठाया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सरकार इन पर भी कोई विशेष घोषणाएं करती है या नहीं.


सियासी विश्लेषकों का कहना है कि मोदी सरकार के अंतरिम बजट में सभी वर्गों के लिए बहुत कुछ छिपा हो सकता है, क्योंकि इस अंतरिम बजट को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार किया गया होगा. ऐसे में किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं पर खास फोकस हो सकता है. साथ ही टैक्स पेयर-मिडिल क्लास के लिए भी सरकार की ओर से राहत का ऐलान हो सकता है.


वहीं महिलाओं के लिए सुरक्षा और शिक्षक को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बात करते रहें हैं. ऐसे में महिला सुरक्षा और महिला शिक्षा से जुड़े योजनाओं की भी घोषणा हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखपति दीदी का भी जिक्र करते हैं, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए भी कई घोषणाएं हो सकती है. इसका बजट भी बढ़ाया जा सकता है और लाभार्थियों का दायरा भी बढ़ाने की घोषणा हो सकती है. कुलमिलाकर मोदी सरकार 2.0 के इस आखरी बजट से आम जनता को कई उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें- 


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, मिलावटी सरसों के तेल बनाने वाले गोदाम का खुलासा


पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर, 4 तस्करों को किया डिटेन