बेरुखी के बाद Rajasthan में मानसून फिर है मेहरबान, जानें कहां कितनी बारिश दर्ज
बीते दिन तक राजस्थान (Rajasthan) में सामान्य से 1 फीसदी बारिश ज्यादा दर्ज की जा चुकी है और आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून की मेहरबानी इस आंकड़ों को और बढ़ाती हुई नजर आएगी.
Jaipur: बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में हो रही झमाझम बारिश (Heavy Rain) ने अब राहत की खबर दी है. प्रदेश में इस साल मानसून (Monsoon) सीजन में पहली बार बारिश का आंकड़ा औसत से ज्यादा बारिश की स्थिति में पहुंचा है.
बीते दिन तक राजस्थान (Rajasthan) में सामान्य से 1 फीसदी बारिश ज्यादा दर्ज की जा चुकी है और आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून की मेहरबानी इस आंकड़ों को और बढ़ाती हुई नजर आएगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan के इन जिलों में आज झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें आगामी 2 दिनों का हाल
प्रदेश में इस साल 18 जून को मानसून ने दस्तक दी लेकिन मानसून की दस्तक के साथ ही मानसून एक जगह स्थिर बना रहा. करीब दो सप्ताह की बेरुखी के बाद मानसून एक बार फिर से प्रदेश में सक्रिय हुआ और देखते ही देखते महज 3 दिनों में मानसून पूरे राजस्थान में छा गया. बीते करीब 4 महीनों की बात की जाए तो मानसून की बारिश लोगों को तरसाती हुई नजर आई. कभी झमाझम बारिश राहत देती तो कभी 1 से 2 सप्ताह तक मानसून की बेरुखी लोगों को जमकर सताती हुई भी नजर आई लेकिन पूरे मानसून सीजन में एक बार भी बारिश का आंकड़ा औसत से पार नहीं पहुंच सका लेकिन बीते चार दिनों से प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते पहली बार प्रदेश में बारिश का आंकड़ा औसत के पार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश, जानिए कहां होगी बरसात
प्रदेश में बारिश के आंकड़ों की स्थिति अब राहत देने वाली
बीते कुछ दिनों से हुई बारिश के बाद सुखद खबर
राजस्थान में औसत से 1 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
ईस्ट राजस्थान में औसत से 5 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
हालांकि वेस्ट राजस्थान में अभी भी औसत से कम बारिश दर्ज
औसत से 5 फीसदी कम बारिश वेस्ट राजस्थान में की गई दर्ज
इस मानसून सीजन में अब तक 399.2 एमएम बरसा पानी
15 जिलों में कम बारिश दर्ज
प्रदेश में इस मानसून सीजन की बात की जाए तो अब तक 18 जिलों में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान सबसे ज्यादा सवाईमाधोपुर में सबसे ज्यादा औसत से 47 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई तो वहीं बारां में भी औसत से 46 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही 15 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी औसत से कम बारिश दर्ज की जा रही है. अब तक सिरोही में सबसे कम औसत से 48 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश के 18 जिलों में अब तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज
सवाई माधोपुर में अब तक औसत से 47 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
बारां में भी अब तक औसत से 46 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
तो वहीं प्रदेश के 15 जिलों में अब तक औसत से कम बारिश दर्ज
सबसे कम सिरोही में औसत से 48 फीसदी कम बारिश दर्ज
उदयपुर संभाग में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में जहां मानसून सक्रिय रहने के चलते अच्छी बारिश होने की संभावना है तो वहीं इस दौरान उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी मानसून की अच्छी बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.