राजस्थान में फिर मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले 5 दिन कोटा-उदयपुर-जयपुर-बीकानेर में बारिश
Rajasthan Weather Update: अजमेर, जयपुर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, पाली, नागौर, जोधपुर, बांरा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, और प्रतापगढ़ जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की एक बार फिर धमाकेदार वापसी की तैयारी है. राजस्थान में आगामी कुछ दिन मानसून फिर सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते आगामी कुछ दिनों में जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ एक बार फिर से बारिश का दौरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, जयपुर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, पाली, नागौर, जोधपुर, बांरा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, और प्रतापगढ़ जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर आज सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low) बन गया है. इसके आगामी 2 दिनों में उड़ीसा - छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. मानसून ट्रफ लाइन आज भी बीकानेर से होकर गुजर रही है.
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
उपरोक्त तंत्र के असर से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राज के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं- कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत,आज और कल बारिश का अलर्ट