Cattle Death in Jaipur: राजस्थान के जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में लगातार हुई बकरियों की मौत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. रेनवाल के सुरेश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर मवेशियों की हो रही लगातार मौत को उचित कदम उठाने के मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूनिया ने बताया कि रेनवाल क्षेत्र के बासडी पंचायत की मीणा की ढाणी, कुमावतो की ढाणी, पटवारियो की ढाणी, पूनियो की ढाणी और मुख्य गांव में पाश्चरेला संक्रमण के चलते 1 सप्ताह में 300 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद पशु पालन विभाग चिकित्सक बकरियों की मौत के आंकड़े छुपा रहा है. 


यह भी पढ़ें-राजस्थान में 2 कारोबारी समूहों पर आयकर छापे में खुल रहे राज, दुबई से कारोबारी कनेक्शन


इसको लेकर जल्द ही इनकी रोकथाम को लेकर जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि चिकित्सकों के पास मवेशियों के इलाज के लिए कोई दवाई नहीं है.


Report: Amit Yadav