आयकर विभाग की राजस्थान सहित तीन प्रदेशों में 2 कारोबारी समूहों पर मारी गई छापेमारी (Income Tax Raid) में बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर हो सकती है. आयकर विभाग (Income tax department) की शुरुआती जांच में बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: आयकर विभाग की राजस्थान सहित तीन प्रदेशों में 2 कारोबारी समूहों पर मारी गई छापेमारी (Income Tax Raid) में बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर हो सकती है. आयकर विभाग (Income tax department) की शुरुआती जांच में बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज जब्त किए गए हैं. नकदी और ज्वेलरी की आयकर कर्मी गणना कर रहे हैं. बेनामी सम्पत्ति, शेयर बाजार में निवेश और फर्जी फर्मों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. विभाग की अन्वेषण शाखा के 50 से ज्यादा टीमों ने राजस्थान, मुंबई और उत्तराखंड में 51 ठिकानों पर छापे और सर्वे की कार्रवाई शुरू की है. एक कारोबारी समूह वीटो इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड, होटल और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा है. इसके जयपुर में 25, मुंबई में 8 और हरिद्वार में एक ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की गई थी.
यह भी पढ़ें-Jhalana Leopard Safari में दो पैंथरों की लड़ाई, बच्चे को बचाने के लिए नर से लड़ी मादा जलेबी
जयपुर में इसके दो होटल, आर्दश नगर और नेहरू बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान, मालवीय संस्थानिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन परिसर शामिल है. दूसरा समूह मनी लैडिंग का काम करता है जिसके जयपुर में 17 स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है.
प्रारंभिक जांच में दोनों समूहों के ठिकानों से बड़ी संख्या में लेन देन के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही नकदी और ज्वैलरी भी मिली है जिसका सत्यापन बाद में किया जाएगा. बेनामी संपत्ति के कागजात के साथ बोगस कर्ज और एंट्री देने के भी सबूत विभाग के कब्जे में है.
यह भी पढ़ें-Congress के राज में कांग्रेस की चेयरमैन धरने पर, 4 दिन से किसी ने नहीं ली सुध