Most Wanted Amritpal : पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर राजस्थान पुलिस भी अब एक्टिव हो गई है. सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि वह राजस्थान के बॉर्डर के इलाकों में छिपा हो सकता है. देश की सेंट्रल एजेंसियों से अमृतपाल सिंह के पंजाब से राजस्थान में भागने का इनपुट मिला है. इसी को लेकर प्रदेश के पांच जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुमान है कि वह इन बॉर्डर इलाकों से होते हुए पाकिस्तान भाग सकता है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर कुछ जिलों में सर्च चल रहा है. राजस्थान पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं. डीजीपी ने बताया कि जब तक सर्च पूरा नहीं हो जाता ऑपरेशन को गोपनीय रखा जाएगा.


जानकार सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर से सटे बॉर्डर इलाकों में सर्च कर रही है. राजस्थान पुलिस के साथ सेन्ट्रल एजेंसियां भी अमृतपाल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. पुलिस मुख्यालय से एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को भी इन जिलों में ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए भेजा गया है. राजस्थान डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन में कुछ सफलता मिली है लेकिन जब तक सर्च ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता पूरे मामले को गुप्त रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


दलित कोजाराम हत्याकांड मामले ने पकड़ी तूल, मोर्चरी के आगे धरने पर बैठा समुदाय


भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला