Jaipur : पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कोरोना प्रबंधन के मामले में राज्य सरकार और उसके अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर सवाल उठाए हैं. राज्यवर्धन ने कहा कि उनके पास चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का पत्र आया है, जिन्होंने जिले में संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए 111 आइटम की लिस्ट भेजी है. इसकी लागत 3 लाख 64 रुपये बताई गई है. राठौड़ ने कहा कि उन्होंने इस पत्र के तत्काल बाद एक करोड़ रुपए की मंजूरी सांसद निधि कोष से दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan में संपूर्ण Lockdown लगाने की तैयारी! 5 मंत्री CM को आज देंगे Report


इस मंजूरी के साथ ही उन्होंने (MP Rajyavardhan Singh Rathore) सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 2 साल में राज्य सरकार (Rajasthan Government) के पास चिकित्सा संसाधनों पर खर्च करने के लिए 1 लाख 58 हज़ार 231 करोड़ रुपए का बजट था, लेकिन वह सही तरीके से खर्च नहीं किया गया. 


राठौड़ ने कहा कि साल 2019-20 में राज्य के पास 67 हज़ार 268 करोड रुपए थे, जबकि 2020-21 में 90 हज़ार 963 करोड रुपए थे. जयपुर ग्रामीण सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इतना पैसा होने के बाद भी संसाधनों की व्यवस्था सरकार के स्तर पर नहीं हो पा रही तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?


यह भी पढ़ें- Chomu: Covid के बढ़ते कहर के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार, शटर बंद कर बेच रहे साड़ियां