Jamwa Ramgarh: जमवारामगढ़ के भानपुर कलां कस्बा स्थित मुख्य बस स्टैंड के पास स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़क किनारे फैले कचरे और बारिश के पानी से फैल रहे कीचड़ से राहगीरों और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मैन बस स्टैंड पर नवयुवक मंडल भवन के पास कस्बे से स्टेट हाईवे को जोड़ने वाली सड़क किनारे फैला कचरा दुर्गंध मार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- हादसों का हाइवे: 10 दिन में 3 हादसे, 2 की मौत 22 घायल, हाइवे पर ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग


कीचड़ और कचरा फैलने से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों का भय सताता रहता है. वहीं सड़क में बरसात के चलते गहरे गड्ढे होने से हर समय पानी भरने से कीचड़ फैला रहता है. स्थानीय प्रशासन को समस्या के बारे मे कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.


पास ही लाइब्रेरी में पढ़ने जाने वाले बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क पर गड्ढों में भरे कीचड़ और सड़क किनारे फैले कचरे से सड़क पर बरसात का पानी भरने के बाद पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी भरा रहता है. समस्या के चलते राहगीरों और आमजन ने स्थानीय प्रशासन से समस्या समाधान करने की मांग की है.


कचरे का नहीं हो रहा निस्तारण
सड़क किनारे सुबह मुख्य बाजार में सफाई करने वाले सफाई कर्मी और दुकानदार कचरा डाल जाते हैं, कचरा डालने के बाद कचरे का निस्तारण नहीं किया जाता है. कचरे का निस्तारण नहीं होने से धीरे-धीरे ढेर लग जाता है, जिससे सड़क पर बरसात से भरे पानी की निकासी नहीं होती है. अगर स्थानीय प्रशासन कचरा डालने वालों को पाबंद करे और कचरा और कही डलवाया जाए तो आमजन को गन्दगी से निजात मिल सकती है.


Reporter: Amit Yadav