Chomu: राजधानी जयपुर की चौमूं नगर पालिका में संविदा सफाईकर्मियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मी परेशान हैं. पिछले तीन माह से सफाईकर्मियों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. मानदेय ना मिलने के कारण सफाईकर्मियों ने नगर पालिका में धरना शुरू कर नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. सफाईकर्मियों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी नगर पालिका चेयरमैन ने सोमवार को भुगतान देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तो चेयरमैन साहब ने अनसुनी कर दी. रक्षाबंधन के पर सफाईकर्मियों को भुगतान ना मिलने पर आक्रोश जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने ट्रेजरी ऑफिस में नगर पालिका के एक कर्मचारी को भेज कर एक माह के भुगतान देने की बात कही, तब सफाईकर्मी माने. इधर अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने कहा जिस सोसाइटी के जरिए संविदा कर्मियों की नियुक्ति हुई है, यह तमाम पत्रावली या डीएलबी अधिकारियों को भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है. पालिका के लेखाकार ने इन पत्रावली में आपत्ति दर्ज करवाई थी. इस वजह से इनको भुगतान नहीं किया है.


Reporter- Pradeep Soni


जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राखी से ठीक पहले बिहार की मां को राजस्थान में मिला खोया बेटा