Shahpura, Jaipur: शाहपुरा कस्बे की यातायात व्यवस्थाओं में सुधार और राह सुगम करने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में पालिका दस्ते ने अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पालिका दस्ता एक बार फिर सड़क पर उतरा. इस दौरान पालिका के दस्ते ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में दुकानदारों की ओर से तय सीमा से बाहर सड़क पर रखे सामान को जब्त किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- UP के सीतापुर की विवाहिता ने भिवाड़ी में की आत्महत्या, मां को देख बिलखते रहे बच्चे


बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को भी जब्त किया. पालिका प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से दुकानदारों और ठेले वालों में हड़कंप मच गया. पालिका दस्ते ने कस्बे के बस स्टैंड, पिपली तिराहा और नीमकाथाना रोड पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस जाब्ते ने बेतरतीब खड़े वाहनो को भी जब्त किया. बता दें कि शहर के अस्थाई अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है.


यह भी पढ़ें- सरकार के नुमाइंदों द्वारा कलेक्टर को बाहर निकालने की घटना दुखद: मंत्री अर्जुन लाल


Reporter- Amit Yadav