Dausa:  आज शाम 4 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल पुनर्गठन का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, विधायक मुरारीलाल मीणा  (Murari Lal Meena) का नाम मंत्री बनने की लिस्ट में है. मीणा तीसरी बार विधायक रह चुके हैं. मुरारीलाल मीणा पहली बार बांदीकुई से बसपा से विधायक बने थे. दूसरी बार दौसा से बसपा (BSP) से विधायक बने थे. इस दौरान कांग्रेस (Congress) में विलय कर लिया था, जिसके चलते गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार में मंत्री बनाये गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - BSTC अभ्यर्थियों का धरना आज 42वें दिन भी जारी, रीट लेवल-1 से बीएड धारियों को बाहर करने की है मांग


दौसा (Dausa News) विधायक मुरारी लाल मीना का जन्म ग्राम आलियापाडा में हुआ. इन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव आलियापाडा से की. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा सिकराय से की तब इन्होंने प्रथम चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकराय सन् 1979 में छात्रसंघ चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की. 


वहीं, माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने पॉलीटेक्निक कॉलेज अलवर से सिविल इंजीनियरिंग की सन् 1981 में डिग्री हासिल की. 1982 में सरकारी सेवा में कनिष्ठ सहायक के पद पर सार्वजनिक निर्माण विभाग गंगानगर में पदस्थापन हुआ. 


यह भी पढ़ें - कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर ममता भूपेश के ससुराल में बंटी मिठाई, CM का किया धन्यवाद


मुरारी लाल मीना ने सन् 1986 में सार्वजनिक निर्माण विभाग सिकराय क्षेत्र में कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी सेवा दी. साथ ही 1991 में 1997 राज्य मंत्री दूर संचार विभाग राजेश पायलेट के पास निजी सचिव के रूप में सेवा दी. सन् 1997 में सार्वजनिक निर्माण विभाग दौसा में सहायक अभियंता के पद पर सरकारी सेवा प्रदान की. 
 
इसी के चलते 2003 में प्रथम चुनाव विधानसभा बांदीकुई में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से लड़ा, जिसमे इनकी विजय हुई. 2003 से 2008 तक बांदीकुई से विधायक के रूप में रहे. इसके बाद 2008 से बहुजन समाज पार्टी से दौसा से चुनाव लड़ा, जिसमे इनकी विजय हुई. 


यह भी पढ़ें - 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना जारी, मांगों को लेकर किया गया अर्धनग्न प्रदर्शन


2008 से 2013 में तीन साल गहलोत सरकार में सार्वजनिक निर्माण राज्यमंत्री रहे. वहीं, 2013 में इन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनाव लड़ा, जिसमें इनकी हार हुई. इसी क्रम में मुरारी लाल मीना  2018 से फिर दौसा से इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनाव लड़ा, जिसमे इनकी विजय हुई. 


2019 के लोकसभा चुनाव में इनकी पत्नी सविता मीणा (Savita Meena) ने कांग्रेस के टिकट पर दौसा से सांसद का चुनाव लड़ा. हालांकि वह विजय नहीं हो सकी. दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा सचिन पायलट कैंप के बेहद खास विधायक माने जाते हैं और वर्तमान में दौसा से कांग्रेस से विधायक हैं.